अल्मोड़ा: कांग्रेस के पूर्व दर्जाधारी राज्यमंत्री बिट्टू कर्नाटक व उनके समर्थकों पर मुकदमा दर्ज करने को बिट्टू कर्नाटक ने सरकार की दमनकारी नीति करार दिया है. बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि सरकार दमनकारी नीतियों से विपक्ष को डराने की कोशिश कर रही है. लेकिन वह इससे डरने वाले नहीं हैं और जनता की लड़ाई लड़ते रहेंगे.
कांग्रेस नेता बिट्टू कर्नाटक ने प्रेस वार्ता कर कहा कि 24 अगस्त को अल्मोड़ा में खस्ताहाल सड़कों को ठीक करने तथा सड़क किनारे क्षतिग्रस्त नालियों व कलमठों को ठीक करने की मांग को लेकर उन्होंने अपने समर्थकों के साथ अहिंसात्मक तरीके से चक्काजाम किया था. लेकिन सरकार द्वारा दमनकारी नीति अपनाते हुए पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाकर मेरे व मेरे सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. उन्होंने कहा कि सरकार डरा-धमकाकर जनता की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है. बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि वह इस प्रकार के मुकदमों से डरने वाले नहीं हैं.
पढ़ें-सरकारी राशन का सूरत-ए-हाल, लोग बोले- एक बार खाकर देखिए 'सरकार' !
कांग्रेस नेता बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि इससे पहले इन्हीं मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को कई ज्ञापन भी प्रेषित कर चुके हैं. लेकिन सरकार ने उस पर कोई ध्यान नहीं दिया. जिस कारण उन्होंने सरकार को कुम्भकर्णी नींद से उठाने के लिए चक्का जाम किया था. उन्होंने कहा कि आज सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यक्रम लगातार चल रहे हैं, जबकि विपक्ष के लोगों को कानून का भय दिखाकर उनकी आवाज को सरकार दबा रही है.