अल्मोड़ा: महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल व उत्तराखडं के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी का कहना है कि उन्होंने आत्मनिर्भर उत्तराखंड के निर्माण के उद्देश्य के लिए महाराष्ट्र की गद्दी छोड़ी है और अब वह उत्तराखंड के लोगों के बीच आए हैं. कोश्यारी बागेश्वर उपचुनाव के प्रचार के लिए जाते वक्त रविवार को अल्मोड़ा में रूके. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत भी किया. इस दौरान कोश्यारी ने पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही.
कोश्यारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के साथ उत्तराखंड भी विकास के पथ पर अग्रसर है. प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से ही आज चंद्रयान-3 चांद तक पहुंच गया है. इस उपलिब्ध को पाने में उत्तराखंड के युवाओं का भी योगदान है. कोश्यारी ने कहा कि उत्तराखंड के लोग भी यह जान गए हैं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में ही उत्तराखंड आत्मनिर्भर प्रदेश बनेगा.
भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि प्रदेश के सीएम पुष्कर धामी को भी लगता है कि उत्तराखंड आत्मनिर्भर प्रदेश होना चाहिए. इसके लिए वह भी पीएम मोदी के नेतृत्व में हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. कोश्यारी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए अब देश और प्रदेश की जनता ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के हाथों को मजबूत करने का संकल्प ले लिया है. आगामी 2024 के लोक सभा चुनाव के संबंध में कहा कि इस चुनाव में भी मोदी मैजिक चलेगा.
ये भी पढ़ेंः कोश्यारी बोले- उत्तराखंड को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दिया इस्तीफा, नैनीताल सीट से दोबारा दावेदारी पर ये कहा...
उधर कांग्रेस द्वारा भाजपा पर परिवारवाद का आरोप लगाने के सवाल पर कोश्यारी ने कहा कि प्रजातंत्र में सभी को अपनी-अपनी बातें रखने की आजादी है. लेकिन कांग्रेस पार्टी अपने जिस परिवार की बात करती है, उस पर लोग कितना विश्वास करते हैं, इस बात को पूरा देश पिछले चार-पांच चुनावों में देख चुका है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी का यह आरोप खुद अप्रासंगिक हो जाता है. इस वार्ता के बाद कोश्यारी अपने काफिले के साथ बागेश्वर रवाना हो गए.