ETV Bharat / state

सोमेश्वर: मनसा घाटी के बनौड़ा में बैसी पूजन, देवताओं ने दिए ग्रामीणों को दर्शन - आयोजन कमेटी में गोपाल सिंह

सोमेश्वर क्षेत्र के प्रसिद्ध छुरमल देवता के प्राचीन मंदिर में बैसी पूजन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के पांचवे दिन ग्रामीणों ने अपने घरों में भी देवी-देवताओं का पूजन किया गया.

etv bharat
बैसी पूजन
author img

By

Published : Jan 6, 2020, 8:38 PM IST

सोमेश्वर: मनसा घाटी के ग्राम बनौड़ा के छुरमल देवता मंदिर में बैसी पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के पांचवे दिन हरज्यू की धूणी में देवी-देवताओं का आह्वान किया गया. जिसमें गोलज्यू, छुरमल देवता, नागीमल, कटारीमल, भागीमल, एमलदाड़ो और जैमलदाड़ो देवताओं ने ग्रामीणों के रुप में अपने दर्शन दिए. देवताओं ने धूणी में अवतरित होकर ग्रामीणों को सुख, समृद्धि, सौहार्द और स्वस्थ शरीर का आशीर्वाद दिया. पुरोहित केवलनन्द जोशी ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की और धर्मदास गिरीश राम ने जागर लगाई.

बनौड़ा में बैसी पूजन

ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा: हाईकोर्ट की सख्ती के बाद नगर पालिका के घोटाले की जांच शुरू, दर्ज हुई FIR

इससे पहले सोमवार सुबह बैसी के बाद देव डंगरियों ने पहले कन्सर देवता मन्दिर के दर्शन किये और फिर पूरे गांव में घर-घर जाकर ग्रामीणों की भभूती लगाई. कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सदस्य डिगरा कविता मेहरा भी बनोड़ा के छुरमल मन्दिर पहुंची. यहां उन्होंने मंदिर के मुख्य द्वार के निर्माण के लिए जिला पंचायत निधि से सहायता देने की घोषणा की. इसके लिए ग्रामीणों ने उनका आभार व्यक्त किया.

सोमेश्वर: मनसा घाटी के ग्राम बनौड़ा के छुरमल देवता मंदिर में बैसी पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के पांचवे दिन हरज्यू की धूणी में देवी-देवताओं का आह्वान किया गया. जिसमें गोलज्यू, छुरमल देवता, नागीमल, कटारीमल, भागीमल, एमलदाड़ो और जैमलदाड़ो देवताओं ने ग्रामीणों के रुप में अपने दर्शन दिए. देवताओं ने धूणी में अवतरित होकर ग्रामीणों को सुख, समृद्धि, सौहार्द और स्वस्थ शरीर का आशीर्वाद दिया. पुरोहित केवलनन्द जोशी ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की और धर्मदास गिरीश राम ने जागर लगाई.

बनौड़ा में बैसी पूजन

ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा: हाईकोर्ट की सख्ती के बाद नगर पालिका के घोटाले की जांच शुरू, दर्ज हुई FIR

इससे पहले सोमवार सुबह बैसी के बाद देव डंगरियों ने पहले कन्सर देवता मन्दिर के दर्शन किये और फिर पूरे गांव में घर-घर जाकर ग्रामीणों की भभूती लगाई. कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सदस्य डिगरा कविता मेहरा भी बनोड़ा के छुरमल मन्दिर पहुंची. यहां उन्होंने मंदिर के मुख्य द्वार के निर्माण के लिए जिला पंचायत निधि से सहायता देने की घोषणा की. इसके लिए ग्रामीणों ने उनका आभार व्यक्त किया.

Intro:सोमेश्वर क्षेत्र के प्रसिद्ध छुरमल देवता के प्राचीन मंदिर में बैसी आयोजन के पंचम दिवस को देव डंगरियों ने कन्सर महादेव के दर्शन किये. गांव में प्रत्येक घर की देहली में भी देवताओं का पूजन किया गया.Body:सोमेश्वर। मनसा घाटी के ग्राम बनौड़ा के छुरमल देवता मंदिर में बैसी पूजन कार्यक्रम जारी है। पंचम दिवस को हरज्यू की धूणी में देवी देवताओं का आह्वान किया गया जिसमें गोलज्यू, छुरमल देवता, नागीमल, कटारीमल, भागीमल, एमलदाड़ो, जैमलदाड़ो देवता अवतरित हुए हैं। बैसी के पुरोहित केवलनन्द जोशी ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की तथा धर्मदास गिरीश राम ने जागर लगाई और ग्राम देवताओं ने धूणी में अवतरित होकर ग्रामीणों को सुख, समृद्धि, सौहार्द और स्वस्थ शरीर का आशीर्वाद दिया।
सोमवार की सुबह बैसी के बाद देव डंगरियों ने पहले कन्सर देवता मन्दिर के दर्शन किये और फिर पूरे गांव में घर घर पहुंचकर ग्रामीणों की भभूती लगाई। जिला पंचायत सदस्य डिगरा कविता मेहरा भी बनोड़ा के छुरमल मन्दिर पहुंची जहां उन्होंने मुख्य द्वार निर्माण के लिए जिला पंचायत से निधि देने की घोषणा की जिसके लिए ग्रामीणों ने उनका आभार जताया। इस धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन कमेटी में गोपाल सिंह, हीरा सिंह, बसन्त भयेड़ा, देव सिंह, हीरा सिंह चिल्वाल, भूपाल मेहरा, शंकर चिल्वाल, ग्राम प्रधान गोपाल खड़ाई, मोहन सिंह भयेड़ा सम्मिलित हैं। जबकि देव डंगरियों में प्रेम सिंह नयाल, हरीश भयेड़ा, कमल चिल्वाल, अरुण चिल्वाल, सन्तोष खड़ाई सम्मिलित हैं। कार्यक्रम में बनोड़ा के सभी ग्रामीण सहयोग दे रहे हैं।
फोटो- मनसा घाटी के छुरमल देवता मन्दिर बनोड़ा में बैसी पूजन पर ग्राम भ्रमण करते देव डंगरियेConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.