ETV Bharat / state

बैसी पूजन हवन और भंडारे के साथ संपन्न, आराध्य देव से लिया सुख-समृद्धि का आशीर्वाद - someshwar baisi worship

मनसा घाटी के बनौड़ा गांव में बैसी पूजन हवन और भंडारे के साथ संपन्न हो गया है. जिसमें देवताओं ने धूणी में अवतरित होकर ग्रामीणों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद दिया.

someshwar news
बैसी पूजन
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 10:40 AM IST

सोमेश्वरः बनौड़ा गांव में स्थित छुरमल देवता के प्राचीन मंदिर में बैसी पूजन हवन और भंडारे के साथ संपन्न हो गया है. अंतिम दिन हरज्यू की धूणी में देवी-देवताओं का आह्वान किया गया और गांव के हर घर के द्वार में भी देवताओं का पूजन किया गया. वहीं, भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया.

बनौड़ा गांव में बैसी पूजन.

मनसा घाटी के बनौड़ा गांव के छुरमल देवता के मंदिर में बैसी पूजन के अंतिम दिन श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा. इस दौरान पश्वों पर गोलज्यू, छुरमल देवता, नागीमल, कटारीमल, भागीमल, एमलदाड़ो, जैमलदाड़ो देवता अवतरित हुए. बैसी के पुरोहित केवलानंद जोशी ने विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की. जबकि, बैसी पूजन में धर्मदास गिरीश राम ने 11 दिनों तक सुबह-शाम जागर लगाई. जहां पर देवताओं ने धूणी में अवतरित होकर ग्रामीणों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद दिया.

ये भी पढ़ेंः स्वास्थ्य महानिदेशालय में स्पेशलिस्ट डॉक्टर कर रहे बाबूगिरी, इलाज को तरस रहे मरीज

बैसी के दौरान देव-डंगरियों ने कंसर देवता मंदिर के दर्शन किए और पूरे गांव में घर-घर जाकर ग्रामीणों की भभूती लगाई. वहीं, विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी भी बनोड़ा के छुरमल मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने धर्मशाला निर्माण और एक सौर ऊर्जा विधायक निधि से लगाने की बात कही. आयोजन में मनसा घाटी के बनौड़ा, चौड़ा, ककड़ाई, ढुमुड़ गांव, फलयाटी, डिगरा, भैंसड़ गांव और सतरासी अरड़ीया आदि गांवों के लोगों ने शिरकत की.

सोमेश्वरः बनौड़ा गांव में स्थित छुरमल देवता के प्राचीन मंदिर में बैसी पूजन हवन और भंडारे के साथ संपन्न हो गया है. अंतिम दिन हरज्यू की धूणी में देवी-देवताओं का आह्वान किया गया और गांव के हर घर के द्वार में भी देवताओं का पूजन किया गया. वहीं, भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया.

बनौड़ा गांव में बैसी पूजन.

मनसा घाटी के बनौड़ा गांव के छुरमल देवता के मंदिर में बैसी पूजन के अंतिम दिन श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा. इस दौरान पश्वों पर गोलज्यू, छुरमल देवता, नागीमल, कटारीमल, भागीमल, एमलदाड़ो, जैमलदाड़ो देवता अवतरित हुए. बैसी के पुरोहित केवलानंद जोशी ने विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की. जबकि, बैसी पूजन में धर्मदास गिरीश राम ने 11 दिनों तक सुबह-शाम जागर लगाई. जहां पर देवताओं ने धूणी में अवतरित होकर ग्रामीणों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद दिया.

ये भी पढ़ेंः स्वास्थ्य महानिदेशालय में स्पेशलिस्ट डॉक्टर कर रहे बाबूगिरी, इलाज को तरस रहे मरीज

बैसी के दौरान देव-डंगरियों ने कंसर देवता मंदिर के दर्शन किए और पूरे गांव में घर-घर जाकर ग्रामीणों की भभूती लगाई. वहीं, विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी भी बनोड़ा के छुरमल मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने धर्मशाला निर्माण और एक सौर ऊर्जा विधायक निधि से लगाने की बात कही. आयोजन में मनसा घाटी के बनौड़ा, चौड़ा, ककड़ाई, ढुमुड़ गांव, फलयाटी, डिगरा, भैंसड़ गांव और सतरासी अरड़ीया आदि गांवों के लोगों ने शिरकत की.

Intro:सोमेश्वर में मनसा घाटी के प्रसिद्ध छुरमल देवता के प्राचीन मंदिर में बैसी आयोजन के समापन दिवस पर हवन किया गया. इससे पूर्व गांव में प्रत्येक घर की देहली में भी देवताओं का पूजन किया गया और आयोजित महाभण्डारे में सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया.Body:सोमेश्वर। मनसा घाटी के ग्राम बनौड़ा के छुरमल देवता मंदिर में बैसी पूजन कार्यक्रम हवन और महाभण्डारे के साथ सम्पन्न हो गया है. समापन दिवस को हरज्यू की धूणी में देवी देवताओं का आह्वान किया गया जिसमें गोलज्यू, छुरमल देवता, नागीमल, कटारीमल, भागीमल, एमलदाड़ो, जैमलदाड़ो देवता अवतरित हुए. बैसी के पुरोहित केवलनन्द जोशी ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की तथा धर्मदास गिरीश राम ने 11 दिनों तक सुबह शाम जागर लगाई और ग्राम देवताओं ने धूणी में अवतरित होकर ग्रामीणों को सुख, समृद्धि, सौहार्द और स्वस्थ शरीर का आशीर्वाद दिया.
बैसी के दौरान देव डंगरियों ने कन्सर देवता मन्दिर के दर्शन किये और फिर पूरे गांव में घर घर पहुंचकर ग्रामीणों की भभूती लगाई. विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी भी बनोड़ा के छुरमल मन्दिर पहुंचे जहां उन्होंने धर्मशाला निर्माण के अलावा एक सौर ऊर्जा का पोल लगाने के लिए विधायक निधि से वांछित राशि देने की घोषणा की जिसके लिए ग्रामीणों ने उनका आभार जताया.
इस मौके पर मनसा घाटी के बनौड़ा, चौड़ा, ककड़ाई, ढुमुड़ गांव, फलयाटी, डिगरा, भैंसड़ गांव और सतरासी अरड़ीया आदि गांवों के श्रद्धालुओं ने भण्डारे में सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण किया. आयोजन कमेटी में गोपाल सिंह, हीरा सिंह, बसन्त भयेड़ा, देव सिंह, हीरा सिंह चिल्वाल, भूपाल मेहरा, भरत भाकुनी, शंकर चिल्वाल, ग्राम प्रधान गोपाल खड़ाई, मोहन सिंह भयेड़ा सम्मिलित रहे. जबकि देव डंगरियों में प्रेम सिंह नयाल, हरीश भयेड़ा, कमल चिल्वाल, अरुण चिल्वाल, सन्तोष खड़ाई सम्मिलित हैं। कार्यक्रम में बनोड़ा के सभी ग्रामीण सहयोग दे रहे हैं.
फोटो- मनसा घाटी के छुरमल देवता मन्दिर बनोड़ा में बैसी पूजन पर नाचते देव डंगरियेConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.