सोमेश्वरः अल्मोड़ा-कौसानी हाईवे मनान बाजार के पास बीते कई महीनों से खस्ताहाल स्थिति में है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं. जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं. इतना ही नहीं कई लोग इन गड्ढों की वजह से गिरकर चोटिल हो चुके हैं. जबकि, स्थानीय लोग और व्यापारी कई बार शासन-प्रशासन से सड़क की मरम्मत की मांग कर चुके हैं, लेकिन उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.
बता दें कि कोसी से कौसानी के बीच भगतोला, दाड़िमखोला, ग्वालाकोट, पथरिया, मनान आदि कस्बों में सड़क की हालत काफी खस्ताहाल बनी हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि शासन-प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. सड़कों पर बने गड्ढों की वजह से दोपहिया वाहनों और पैदल आवाजाही करने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जलभराव और कीचड़ भी लोगों की परेशानियां बढ़ा रही है.
ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़: BRO ने 9 दिन के अंदर तैयार किया 180 फीट लंबा नया बेली ब्रिज
उनका कहना है कि मनान में एसबीआई शाखा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय और वन विभाग के डिपो के आस पास सड़क पर गड्ढे बने हैं जो हादसों को न्यौता दे रहे हैं. मनान बाजार में सड़क की दुर्दशा से व्यापारी और राहगीर आजिज आ चुके हैं.
कांग्रेस जिला सचिव महेश पांडेय आदि व्यापारियों ने डीएम को पत्र भेजकर जल्द गड्ढों को भरने और जल निकासी के उचित प्रबंध करने की मांग की है. वहीं, कार्रवाई न होने पर लोनिवि के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है.