अल्मोड़ा: नगर के हीरा डुंगरी मोहल्ले में आज एक मकान से एक वृद्ध व्यक्ति की सड़ी-गली लाश मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया है. पुलिस मौत के कारणों की जांच में जुट गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दया शंकर जोशी उम्र 70 साल कुछ समय पूर्व मुंबई से अल्मोड़ा लौटे थे. मृतक का परिवार मुंबई में रहता है. वह अपने अल्मोड़ा आवास पर अकेले रहते थे. आज पड़ोसियों द्वारा उनके घर से दुर्गंध आने की सूचना पुलिस को दी गयी.
ये भी पढ़े: रुद्रपुर: चोरों ने पिथौरागढ़ के मुख्य कृषि अधिकारी के घर पर बोला धावा, नकदी और जेवर ले उड़े
मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे के दरवाजे को तोड़ा तो अंदर बिस्तर पर दयाशंकर जोशी की सड़ी-गली लाश पड़ी हुई थी. जिससे दुर्गंध आ रही थी. पुलिस ने बताया कि शव हफ्ता पुराना है. पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.