अल्मोड़ाः कहते हैं अगर दिल में कुछ कर गुजरने की चाहत हो तो कोई कार्य असंभव नहीं है. अक्सर लोग हालात का रोना रोते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो मुश्किलों पर हावी होकर अपनी मंजिल तक पहुंच जाते हैं. कुछ यही कार्य किया है क्षेत्र की महिला खिलाड़ी ने. एक गरीब घर की लड़की ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. भोजन माता की इस बेटी ने शहर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है.
शहर की उभरती युवा महिला खिलाड़ी कविता बोरा का चयन नेशनल सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता के लिए हुआ है. जिसके बाद से जिले में खुशी की लहर है. आगामी 23 जनवरी से 2 फरवरी तक केरल में होने वाली नेशनल सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता में कविता बोरा अपनी प्रतिभा दिखाएंगी. बता दें कि नगर के सरकार की आली निवासी कविता बोरा वर्तमान में एसएसजे कॉलेज में बीए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा हैं.
कविता ने 12वीं तक की पढ़ाई जीजीआईसी अल्मोड़ा से की है. कविता की माता कमला बोरा जीजीआईसी अल्मोड़ा में भोजन माता हैं, जबकि पिता का कई वर्ष पहले देहांत हो चुका है. कविता ने बताया कि जब वे 11वीं कक्षा में पढ़ती थीं तब से उन्होंने हॉकी खेलना शुरू कर दिया था. नेशनल सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड की टीम के चयन के लिए रुद्रपुर में बीते वर्ष दिसंबर माह में ट्रायल हुआ था, जिसमें प्रदेश के सभी 13 जिलों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था.
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड की बेटी ने फिर किया कमाल, रिकॉर्ड तोड़कर इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई
इसमें जनपद की 8 महिला खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया. इसमें चयनित होने के बाद हाल ही में 4 से 18 जनवरी तक बिडला स्कूल हल्द्वानी में लगे कैंप में खिलाड़ियों का ट्रायल हुआ. जहां कुल 28 में से 18 महिला खिलाड़ियों का चयन नेशनल सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता के लिए हुआ, जिसमें अल्मोड़ा की कविता बोरा भी चयनित हुईं.