अल्मोड़ा: दीपावली के लिए अल्मोड़ा में बाजार सज चुका है. लंबे समय से ग्राहकों की कमी से जूझ रहे बाजार में इन दिनों रौनक देखने को मिल रही है. लेकिन मिठाई की खरीदारी कम होने से व्यापारी मायूस हैं. त्योहारी सीजन आने के बाद भी अल्मोड़ा के बाल मिठाई कारोबारी मंदी की मार से नहीं उबर पा रहे हैं.
सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा की बाल मिठाई देश-दुनिया में काफी प्रसिद्ध है. अल्मोड़ा नगर में कई बाल मिठाई की दुकानें हैं. कोरोना के कारण व्यापारियों का कारोबार प्रभावित हुआ है. त्योहारी सीजन नजदीक आते ही कारोबारियों की उम्मीद थी कि वे मंदी की मार से उबर पाएंगे. लेकिन बिक्री नहीं होने से उनकी उम्मीदों पर एक बार फिर पानी फिरता दिख रहा है. मिठाई की दुकानों से भीड़ गायब नजर आ रही है.
पढ़ें- MLA महेश नेगी यौन शोषण मामला: बाल आयोग में फिर उपस्थित नहीं हुई पीड़िता, ये रही वजह
बाल मिठाई कारोबारियों का कहना है कि कोरोना के बाद बाल मिठाई के कारोबार पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है. लॉकडाउन के बाद मिठाई के कारोबार पर डाउन फाल शुरू हुआ जो आज तक बरकरार है. हालांकि, पहले की तुलना में कुछ सुधार हुआ है. लेकिन पहले की तरह बिक्री नहीं हो पा रही है. व्यापारियों का कहना है कि दीपावली मिठाई के कारोबारियों के मुनाफे लिए सबसे बड़ा त्योहार होता है, लेकिन दीपावली की तैयारियां शुरू होने के बाद भी ग्राहक मिठाई के दुकानों से दूरियां बनाये हुए हैं. उनका कहना है इससे पिछले सालों तक दीपावली में उनकी बंपर सेल होती थी. हालांकि, उनका कहना है कि दीपावली आने पर ही वास्तविक स्थिति का पता चल सकेगा.