अल्मोड़ा: एसएसजे परिसर कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती न्यायालय के आदेश पर जमानत मिल गई है. चार दिन बाद जेल से छूटने के बाद छात्रों ने उनका स्वागत किया. बड़ी संख्या में छात्र कारागार पहुंचे. वहां से उन्हें छात्र बाइकों के हुजूम के बीच बाजार लाए और फूलमालाओं के साथ उनका स्वागत किया.गौर हो कि छात्र संघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती के खिलाफ प्रशासन ने मुकदमा दर्ज कराया था.
शुक्रवार को कॉलेज में प्रदर्शन के दौरान उनके द्वारा अभद्रता और स्वयं तथा परिसर निदेशक पर पेट्रोल डालने के बाद पुलिस ने शनिवार को दीपक को गिरफ्तार कर कोर्ट पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया.
यह भी पढ़ेंः संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
रविवार को अल्मोड़ा में छात्रों और विभिन्न छात्र संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया था. मंगलवार को न्यायालय ने उन्हें जमानत दी और देर शाम उनकी रिहाई हो गई. रिहाई के बाद दीपक उप्रेती ने कहा कि वह पहले भी छात्र हितों के लिए लड़ते आये हैं और आगे भी उनका संघर्ष जारी रहेगा.