अल्मोड़ा: उत्तराखंड पुलिस पूरे प्रदेश में ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान चला रही है. इसी कड़ी में अल्मोड़ा में एसओजी, एएनटीएफ और लमगड़ा पुलिस टीम ने मोरनौला में अवैध शराब का जखीरा पकड़ा है. जिसे एक पिकअप में ले जाया जा रहा था. पुलिस ने चेकिंग के दौरान पिकअप में से 155 पेटी शराब की बरामद की. जिसकी कीमत ग्यारह लाख से अधिक बताई जा रही है. हालांकि, पुलिस चेकिंग के दौरान मौका पाकर पिकअप वाहन चालक फरार हो गया. अभियुक्त पिकअप चालक अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
अल्मोड़ा पुलिस जिलेभर में नशा मुक्ति अभियान चला रही है. एसएसपी रचिता जुयाल ने जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसी के तहत पुलिस उपाधीक्षक विमल प्रसाद और सीओ ऑपरेशन ओशिन जोशी के निर्देशन में रविवार की सुबह पुलिस टीम ने लमगड़ा के मोरनौला क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया.
इस दौरान शहर फाटक की तरफ से आ रही एक पिकअप वाहन (UK 04 CA 9034) को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक तेजी से पिकअप को धौलकड़िया की ओर भगा ले गया. जिसके बाद पुलिस टीम ने पिकअप वाहन का पीछा किया. पुलिस को पीछे आता देख पिकअप वाहन चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें: रुड़की अवैध पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में कारोबारी और भतीजा गिरफ्तार, चार लोगों की हुई थी मौत
पुलिस ने पिकअप की चेकिंग की तो, उसमें से अवैध शराब की 155 पेटी बरामद हुई. पुलिस ने पिकअप को कब्जे ले लिया और फरार अज्ञात चालक के खिलाफ लमगड़ा थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं, पुलिस फरार पिकअप चालक की तलाश में लगी हुई है.
एसओजी प्रभारी सुनील धानिक ने बताया मोरनौला चौकी क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया था. इस दौरान एक पिकअप में अवैध शराब का जखीरा मिला है. वहीं, पिकअप ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर मौके से फरार हो गया. उसकी खोजबीन जारी है. पिकअप से 155 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है. जिसमें अवैध अंग्रेजी शराब की अलग-अलग ब्रांड की 1,116 बोतल, 288 अधे और 2400 पव्वे मिले हैं. जिनकी कीमत 11 लाख 3 हजार 880 रुपए बताई जा रही है. फरार अभियुक्त वाहन चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.