अल्मोड़ा: सड़कों की बदहाली को लेकर सोमवार को कांग्रेस के पूर्व दर्जा राज्यमंत्री बिट्टू कर्नाटक ने अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के एनटीडी चौराहे पर चक्का जाम किया. जाम को देखते हुए मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने बिट्टू कर्नाटक को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान बिट्टू कर्नाटक और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई.
बता दें कि,अल्मोड़ा नगर समेत पूरे जिले में सड़कों की स्थिति काफी बदहाल बनी हुई है. कांग्रेस लंबे समय से सड़कों को ठीक करने की मांग करते आ रही है. लेकिन अभी तक सरकार की ओर से कोई सुध नहीं लिया गया है. कांग्रेस नेता बिट्टू कर्नाटक अपने समर्थकों के साथ सड़कों को ठीक करने की मांग करते हुए एनडीटी चौराहे पर धरने बैठ गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बिट्टू कर्नाटक को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें- मसूरी शिफन कोर्ट से आज हटेगा अतिक्रमण !, पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अमला मौजूद
कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि सड़क को लेकर कांग्रेस नेता बिट्टू कर्नाटक ने चक्काजाम कर दिया था. उन्हें आश्वासन देकर संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा समझाने की कोशिश की गई. लेकिन उन्होंने बात नहीं मानते हुए चक्का जाम कर दिया. इस कारण उन्हें गिरफ्तार किया गया.