ETV Bharat / state

वाल्मीकि समाज और व्यापारी आमने-सामने, पुलिस प्रशासन ने शांत कराया मामला

मीट की कीमत को लेकर व्यापारी और ग्राहक के बीच बढ़ा विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया. मामले में व्यापारियों ने विरोध में द्वाराहाट में बाजार बंद रखा. वहीं, वाल्मीकि समाज के लोगों ने सफाई व्यवस्था ठप कर दी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच वार्ता कराकर मामला शांत कराया.

meat trader and Valmiki Samaj dispute
मीट व्यापारी और वाल्मीकि समाज आमने-सामने
author img

By

Published : Mar 25, 2022, 8:20 PM IST

Updated : Mar 25, 2022, 8:36 PM IST

अल्मोड़ा: द्वाराहाट में मीट व्यापारी और ग्राहक के बीच मांस के रेट को लेकर विवाद इतना बढ़ा की मारपीट में बदल गयी. जिसके बाद मामले ने इतना तूल पकड़ा की व्यापारी और वाल्मीकि समाज एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए. जहां एक ओर व्यापारियों ने विरोध में द्वाराहाट बाजार को बंद रखा. वहीं, वाल्मीकि समाज से जुड़े सफाई कर्मचारियों ने सफाई व्यवस्था बंद कर दी. बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस प्रशासन ने दोनों पक्षों में समझौता कराया. जिसके बाद नगर की सफाई व्यवस्था ट्रैक पर आई. पुलिस विवाद की जांच में जुटी हुई है.

बता दें कि गुरुवार की शाम चौखुटिया निवासी मनीष गोस्वामी व उसका दोस्त द्वाराहाट बाजार में मीट खरीदने एक दुकान पर पहुंचा. युवकों का आरोप है कि मीट विक्रेता ने उन्हें मीट महंगा दिया. जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया और देखते ही देखते मामला हाथापाई तक जा पहुंचा. इस दौरान बीच बचाव के लिए आस पास के दुकानदार भी वहां पहुंचे.

मामले में मनीष ने थाना चौखुटिया में तहरीर दी. जिसमें मीट विक्रेता सर्वेश पर मारपीट का आरोप लगाया है. वही मामले में दूसरे मीट विक्रेता आकाश की ओर से भी पुलिस में तहरीर सौंपी गई है. तहरीर में उसने बीच बचाव में आए व्यापारी उमेश पांडे पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों ने तहरीर दी है. मामले की जांच की जा रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: देहरादून में चला रहा था देह व्यापार, गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

मामले में आज नगर पंचायत में तैनात सफाई कर्मचारी भी विरोध प्रदर्शन पर उतर आए. सफाई कर्मचारियों ने त्रिमूर्ति चौराहे के पास कूड़ा डाल दिया, जिससे व्यापारियों का आक्रोश भड़क उठा और व्यापारियों ने सफाई कर्मचारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए बाजार बंद रखा. साथ ही बाजार में जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया. इस दौरान चौखुटिया, सोमेश्वर थाना पुलिस फोर्स भी द्वाराहाट भेजी गई.

विवाद बढ़ता देख सीओ सदर राजन सिंह रौतेला भी मौके पर पहुंचे. एसडीएम जयवर्द्धन शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष मुकुल साह व पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में दोनों पक्षों की वार्ता कराई गई, जिसके बाद दोनों पक्षों को शांत कराया गया. एसडीएम द्वाराहाट जयवर्धन शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच विवाद शांत करा दिया गया है. सफाई कर्मचारियों ने कार्य शुरू कर दिया है. इसके अलावा सफाई कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार व मीट विक्रेताओं की ओर से की गयी मारपीट की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

अल्मोड़ा: द्वाराहाट में मीट व्यापारी और ग्राहक के बीच मांस के रेट को लेकर विवाद इतना बढ़ा की मारपीट में बदल गयी. जिसके बाद मामले ने इतना तूल पकड़ा की व्यापारी और वाल्मीकि समाज एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए. जहां एक ओर व्यापारियों ने विरोध में द्वाराहाट बाजार को बंद रखा. वहीं, वाल्मीकि समाज से जुड़े सफाई कर्मचारियों ने सफाई व्यवस्था बंद कर दी. बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस प्रशासन ने दोनों पक्षों में समझौता कराया. जिसके बाद नगर की सफाई व्यवस्था ट्रैक पर आई. पुलिस विवाद की जांच में जुटी हुई है.

बता दें कि गुरुवार की शाम चौखुटिया निवासी मनीष गोस्वामी व उसका दोस्त द्वाराहाट बाजार में मीट खरीदने एक दुकान पर पहुंचा. युवकों का आरोप है कि मीट विक्रेता ने उन्हें मीट महंगा दिया. जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया और देखते ही देखते मामला हाथापाई तक जा पहुंचा. इस दौरान बीच बचाव के लिए आस पास के दुकानदार भी वहां पहुंचे.

मामले में मनीष ने थाना चौखुटिया में तहरीर दी. जिसमें मीट विक्रेता सर्वेश पर मारपीट का आरोप लगाया है. वही मामले में दूसरे मीट विक्रेता आकाश की ओर से भी पुलिस में तहरीर सौंपी गई है. तहरीर में उसने बीच बचाव में आए व्यापारी उमेश पांडे पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों ने तहरीर दी है. मामले की जांच की जा रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: देहरादून में चला रहा था देह व्यापार, गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

मामले में आज नगर पंचायत में तैनात सफाई कर्मचारी भी विरोध प्रदर्शन पर उतर आए. सफाई कर्मचारियों ने त्रिमूर्ति चौराहे के पास कूड़ा डाल दिया, जिससे व्यापारियों का आक्रोश भड़क उठा और व्यापारियों ने सफाई कर्मचारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए बाजार बंद रखा. साथ ही बाजार में जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया. इस दौरान चौखुटिया, सोमेश्वर थाना पुलिस फोर्स भी द्वाराहाट भेजी गई.

विवाद बढ़ता देख सीओ सदर राजन सिंह रौतेला भी मौके पर पहुंचे. एसडीएम जयवर्द्धन शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष मुकुल साह व पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में दोनों पक्षों की वार्ता कराई गई, जिसके बाद दोनों पक्षों को शांत कराया गया. एसडीएम द्वाराहाट जयवर्धन शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच विवाद शांत करा दिया गया है. सफाई कर्मचारियों ने कार्य शुरू कर दिया है. इसके अलावा सफाई कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार व मीट विक्रेताओं की ओर से की गयी मारपीट की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Mar 25, 2022, 8:36 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.