ETV Bharat / state

अल्मोड़ाः सांसद ने की कोरोना कार्यों की समीक्षा, प्रवासियों के रोजगार के लिए दिए योजना बनाने के निर्देश - Emigrant

पिथौरागढ़ के सांसद अजय टम्टा ने आज जिला प्रशासन की कोरोना महामारी को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी से कोरोना काल में बाहर से नौकरी छोड़कर अपने घरों को लौट रहे प्रवासी युवाओं को स्वरोजगार पर भी चर्चा की.

Almora
सांसद ने की कोरोना कार्यों की समीक्षा
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 9:50 PM IST

अल्मोड़ा: पिथौरागढ़ के सांसद अजय टम्टा ने आज जिला प्रशासन की कोरोना महामारी को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी से कोरोना काल में बाहर से नौकरी छोड़कर अपने घरों को लौट रहे प्रवासी युवाओं को स्वरोजगार पर भी चर्चा की.

वहीं, बैठक में खास तौर पर घर लौटे प्रवासियों को उनके गृह जनपद में ही रोजगार दिलाने को लेकर जिला प्रशासन को ठोस योजना बनाने के निर्देश दिए गए. बैठक में जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य अधिकारियों ने प्रतिभाग किया गया.

पढ़े- विश्व साइकिल दिवस के दिन बंद हुई देश की मशहूर साइकिल निर्माता कंपनी एटलस

सांसद अजय टम्टा ने कहा कि प्रवासियों का जिला स्तर पर डाटा तैयार किया जा रहा है. उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि क्षमता अनुसार प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जाए. उन्होंने बताया की पहाड़ी क्षेत्रों में आइटी हब बनाने की तैयारी की जा रही है. सांसद ने बताया कि जिले में अभी तक लगभग 31 हजार प्रवासी लौटे हैं, उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा प्रवासियों की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी भी हासिल की है और साथ ही कहा कि अंतिम गांव तक खाद्यान्न मिले इसके लिए प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं.

पढ़े- जम्मू-कश्मीर : अनंतनाग में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त, चार गिरफ्तार

वहीं, सांसद ने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने का यह बेहद महत्वपूर्ण समय है, इसे देखते हुए हमें कड़ी निगरानी और सावधानी बरतने की जरूरत है. बाहर से आने वाले प्रावासियों से संक्रमण की बढ़ती आशंका को देखते हुए संदिग्ध लोगों की जांच व अन्य लोगों को होम अथवा संस्थागत क्वारंटाइन का पालन कड़ाई से करवाया जाए.

अल्मोड़ा: पिथौरागढ़ के सांसद अजय टम्टा ने आज जिला प्रशासन की कोरोना महामारी को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी से कोरोना काल में बाहर से नौकरी छोड़कर अपने घरों को लौट रहे प्रवासी युवाओं को स्वरोजगार पर भी चर्चा की.

वहीं, बैठक में खास तौर पर घर लौटे प्रवासियों को उनके गृह जनपद में ही रोजगार दिलाने को लेकर जिला प्रशासन को ठोस योजना बनाने के निर्देश दिए गए. बैठक में जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य अधिकारियों ने प्रतिभाग किया गया.

पढ़े- विश्व साइकिल दिवस के दिन बंद हुई देश की मशहूर साइकिल निर्माता कंपनी एटलस

सांसद अजय टम्टा ने कहा कि प्रवासियों का जिला स्तर पर डाटा तैयार किया जा रहा है. उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि क्षमता अनुसार प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जाए. उन्होंने बताया की पहाड़ी क्षेत्रों में आइटी हब बनाने की तैयारी की जा रही है. सांसद ने बताया कि जिले में अभी तक लगभग 31 हजार प्रवासी लौटे हैं, उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा प्रवासियों की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी भी हासिल की है और साथ ही कहा कि अंतिम गांव तक खाद्यान्न मिले इसके लिए प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं.

पढ़े- जम्मू-कश्मीर : अनंतनाग में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त, चार गिरफ्तार

वहीं, सांसद ने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने का यह बेहद महत्वपूर्ण समय है, इसे देखते हुए हमें कड़ी निगरानी और सावधानी बरतने की जरूरत है. बाहर से आने वाले प्रावासियों से संक्रमण की बढ़ती आशंका को देखते हुए संदिग्ध लोगों की जांच व अन्य लोगों को होम अथवा संस्थागत क्वारंटाइन का पालन कड़ाई से करवाया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.