अल्मोड़ा: सांसद अजय टम्टा कोरोना को लेकर अपने संसदीय क्षेत्र में सक्रिय दिखाई दे रहे हैं. सांसद ने अधिकारियों के साथ कोरोना महामारी से निपटने की व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक की. अजय टम्टा ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर प्रशासन को स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए.
पिथौरागढ़, बागेश्वर, चम्पावत जिलों का जायजा लेने के बाद अल्मोड़ा पहुंचे सांसद अजय टम्टा ने कोविड को नियंत्रित करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग और जनजागरूकता अभियान की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि वे लगातार अपने संसदीय क्षेत्र का भ्रमण कर कोविड की स्थिति का जायजा ले रहे हैं.
पढ़ें-अवैध खनन पर छापेमारी, पुलिस ने डंपर चालक को किया गिरफ्तार
टम्टा ने कहा कि कोरोना का प्रभाव पहले की तुलना में काफी नियंत्रण में आ चुका है. कोरोना की दूसरी लहर में उनके संसदीय क्षेत्र में 33,526 कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं. इनमें से 27,553 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हो चुके हैं. वर्तमान में अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र के चारों जिलों में कोरोना के कुल 3,562 मामले सक्रिय हैं. वहीं टम्टा ने संभावित कोविड की तीसरी लहर से निपटने के लिए उचित इंतजाम करने के लिए प्रशासन को निर्देशित किया है.