ETV Bharat / state

Almora Medical College के डॉक्टरों का स्थानांतरण स्थगित, सेवाएं अग्रिम आदेश तक जारी - transfer of almora medical college doctors

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों का स्थानांतरण के आदेश को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कॉलेज प्राचार्य को अग्रिम आदेश तक इन डॉक्टरों सेवाएं पहले की तरह अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में जारी रखने को कहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 5, 2023, 8:43 PM IST

अल्मोड़ा: मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा के 12 सीनियर रेजिडेंट चिकित्सकों के स्थानांतरण के विरोध के बाद अब उन्हें वापस अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में अपनी सेवाएं जारी रखने को कहा गया है. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने फोन पर कॉलेज के प्राचार्य को डॉक्टरों के स्थानांतरण को स्थगित करने निर्देश दिए. जिसके बाद स्थानांतरित किए गए चिकित्सक अपने काम पर वापस लौट आए.

सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स समूह के प्रतिनिधि डॉ ओम प्रकाश फौजदार ने इस बारे में जानकारी दी. ओमप्रकाश ने बताया प्राचार्य डॉ सीपी भैसोड़ा को स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने सभी 12 सीनियर रेजिडेंट चिकित्सकों की सेवाओं को अग्रिम आदेश तक जारी रखने को कहा है. उन्हें आशा है कि इसका जल्द लिखित आदेश भी आ जाएगा. दरअसल विगत 27 फरवरी को अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के 12 सीनियर रेजिडेंट्स चिकित्सकों का पिथौरागढ़ स्थानांतरण कर दिया गया था, लेकिन मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी की कमी होने के कारण उन्हें कार्यमुक्त नहीं किया गया था.
ये भी पढ़ें: Almora Medical College की मान्यता बचाए रखने को अजीब खेल, ट्रांसफर डॉक्टरों को NMC टीम के सामने किया पेश !

ट्रांसफर होने के बाद से ही लगातार सीनियर रेजिडेंट्स चिकित्सक इसका विरोध कर रहे थे. वहीं, इसको लेकर डॉक्टर सांकेतिक रूप से धरना प्रदर्शन भी कर रहे थे. इस बीच मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से स्थानांतरण रद्द होने का आश्वासन भी दिया गया था. विगत दिनों एनएमसी के निरीक्षण के दौरान उन्हें एनएमसी के सामने प्रस्तुत रहने को कहा गया था. आश्वासन पर वह एनएमसी के निरीक्षण में मौजूद रहे, लेकिन उसके बाद भी कोई स्थानांतरण रद्द के आदेश जारी नहीं होने पर इनमें आक्रोश व्याप्त हो गया.

वहीं, मामला राजनीतिक रूप भी लेने लगा था. अनेक पार्टी के नेता चिकित्सकों के विरोध का समर्थन करने लगे. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सीपी भैसोड़ा से स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने वार्ता कर अग्रिम आदेश तक स्थानांतरित किए गए चिकित्सकों की सेवाएं बरकरार रखने के निर्देश दिए है. जिसके बाद चिकित्सकों में खुशी है और वह अपने काम पर वापस लौट आये हैं.

अल्मोड़ा: मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा के 12 सीनियर रेजिडेंट चिकित्सकों के स्थानांतरण के विरोध के बाद अब उन्हें वापस अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में अपनी सेवाएं जारी रखने को कहा गया है. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने फोन पर कॉलेज के प्राचार्य को डॉक्टरों के स्थानांतरण को स्थगित करने निर्देश दिए. जिसके बाद स्थानांतरित किए गए चिकित्सक अपने काम पर वापस लौट आए.

सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स समूह के प्रतिनिधि डॉ ओम प्रकाश फौजदार ने इस बारे में जानकारी दी. ओमप्रकाश ने बताया प्राचार्य डॉ सीपी भैसोड़ा को स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने सभी 12 सीनियर रेजिडेंट चिकित्सकों की सेवाओं को अग्रिम आदेश तक जारी रखने को कहा है. उन्हें आशा है कि इसका जल्द लिखित आदेश भी आ जाएगा. दरअसल विगत 27 फरवरी को अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के 12 सीनियर रेजिडेंट्स चिकित्सकों का पिथौरागढ़ स्थानांतरण कर दिया गया था, लेकिन मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी की कमी होने के कारण उन्हें कार्यमुक्त नहीं किया गया था.
ये भी पढ़ें: Almora Medical College की मान्यता बचाए रखने को अजीब खेल, ट्रांसफर डॉक्टरों को NMC टीम के सामने किया पेश !

ट्रांसफर होने के बाद से ही लगातार सीनियर रेजिडेंट्स चिकित्सक इसका विरोध कर रहे थे. वहीं, इसको लेकर डॉक्टर सांकेतिक रूप से धरना प्रदर्शन भी कर रहे थे. इस बीच मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से स्थानांतरण रद्द होने का आश्वासन भी दिया गया था. विगत दिनों एनएमसी के निरीक्षण के दौरान उन्हें एनएमसी के सामने प्रस्तुत रहने को कहा गया था. आश्वासन पर वह एनएमसी के निरीक्षण में मौजूद रहे, लेकिन उसके बाद भी कोई स्थानांतरण रद्द के आदेश जारी नहीं होने पर इनमें आक्रोश व्याप्त हो गया.

वहीं, मामला राजनीतिक रूप भी लेने लगा था. अनेक पार्टी के नेता चिकित्सकों के विरोध का समर्थन करने लगे. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सीपी भैसोड़ा से स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने वार्ता कर अग्रिम आदेश तक स्थानांतरित किए गए चिकित्सकों की सेवाएं बरकरार रखने के निर्देश दिए है. जिसके बाद चिकित्सकों में खुशी है और वह अपने काम पर वापस लौट आये हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.