ETV Bharat / state

बजट के अभाव में अधर में लटका अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज का कार्य - अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज

लगभग पौने चार सौ करोड़ की लागत से बनने वाले इस मेडिकल कॉलेज में अभी तक शासन की ओर से ढाई सौ करोड़ का बजट मिल चुका है. आगे बजट जारी नहीं होने के कारण मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य लंबे समय से ठप पड़ा हुआ है.

बजट के अभाव में लटका अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज
बजट के अभाव में लटका अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 3:36 PM IST

Updated : Mar 16, 2021, 4:11 PM IST

अल्मोड़ा: निर्माणाधीन अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के निर्माण को एक दशक होने को है लेकिन इस मेडिकल कॉलेज का कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है. आलम यह है कि बजट के अभाव में यह मेडिकल कॉलेज लंबे समय से अधर में लटका हुआ है. जिसके चलते निर्माणकार्य भी ठप हैं.

बता दें कि साल 2004 में तत्कालीन एनडी तिवारी सरकार ने अल्मोड़ा में मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की थी. जिसके बाद शासन ने साल 2009 में इसके निर्माण के लिए ब्रिडकुल एजेंसी को ठेका सौंपा, लेकिन ब्रिडकुल एजेंसी ने काम शुरू नहीं किया. ऐसे में साल 2012 में इसके निर्माण का ठेका यूपी निर्माण निगम को सौंपा गया. जिसके बाद यूपी निर्माण निगम ने इसका निर्माण शुरू किया.

बजट के अभाव में लटका अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज

ये भी पढ़ें: गणेश जोशी का बड़ा ऐलान, 1 महीने में सैनिक कल्याण पर करेंगे बड़ा काम

वहीं, लगभग पौने चार सौ करोड़ की लागत से बनने वाले इस मेडिकल कॉलेज में अभी तक शासन की ओर से ढाई सौ करोड़ का बजट मिल चुका है. आगे बजट जारी नहीं होने के कारण मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य लंबे समय से ठप पड़ा हुआ है. मेडिकल कालेज का कार्य अधूरा होने के कारण अभी तक इसे मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की मान्यता भी नहीं मिल सकी है.

इस मामले में कार्यदायी संस्था के अभियंता रमेश चंद्र ने बताया कि इस मेडिकल कॉलेज की कुल लागत 387 करोड़ रुपये है. अभी तक शासन की ओर से लगभग ढाई सौ करोड़ का बजट जारी हो चुका है. इससे मेडिकल कॉलेज के भवन तैयार कर लिए गए हैं. लगभग 80 फीसदी कार्य हो चुका हैं, लेकिन आगे बजट का इंतजार है. उन्होंने बताया कि 78 करोड़ रुपये का बजट अभी शासन की ओर से दिया जाना है. बजट मिलते ही मेडिकल कॉलेज का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा.

अल्मोड़ा: निर्माणाधीन अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के निर्माण को एक दशक होने को है लेकिन इस मेडिकल कॉलेज का कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है. आलम यह है कि बजट के अभाव में यह मेडिकल कॉलेज लंबे समय से अधर में लटका हुआ है. जिसके चलते निर्माणकार्य भी ठप हैं.

बता दें कि साल 2004 में तत्कालीन एनडी तिवारी सरकार ने अल्मोड़ा में मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की थी. जिसके बाद शासन ने साल 2009 में इसके निर्माण के लिए ब्रिडकुल एजेंसी को ठेका सौंपा, लेकिन ब्रिडकुल एजेंसी ने काम शुरू नहीं किया. ऐसे में साल 2012 में इसके निर्माण का ठेका यूपी निर्माण निगम को सौंपा गया. जिसके बाद यूपी निर्माण निगम ने इसका निर्माण शुरू किया.

बजट के अभाव में लटका अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज

ये भी पढ़ें: गणेश जोशी का बड़ा ऐलान, 1 महीने में सैनिक कल्याण पर करेंगे बड़ा काम

वहीं, लगभग पौने चार सौ करोड़ की लागत से बनने वाले इस मेडिकल कॉलेज में अभी तक शासन की ओर से ढाई सौ करोड़ का बजट मिल चुका है. आगे बजट जारी नहीं होने के कारण मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य लंबे समय से ठप पड़ा हुआ है. मेडिकल कालेज का कार्य अधूरा होने के कारण अभी तक इसे मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की मान्यता भी नहीं मिल सकी है.

इस मामले में कार्यदायी संस्था के अभियंता रमेश चंद्र ने बताया कि इस मेडिकल कॉलेज की कुल लागत 387 करोड़ रुपये है. अभी तक शासन की ओर से लगभग ढाई सौ करोड़ का बजट जारी हो चुका है. इससे मेडिकल कॉलेज के भवन तैयार कर लिए गए हैं. लगभग 80 फीसदी कार्य हो चुका हैं, लेकिन आगे बजट का इंतजार है. उन्होंने बताया कि 78 करोड़ रुपये का बजट अभी शासन की ओर से दिया जाना है. बजट मिलते ही मेडिकल कॉलेज का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा.

Last Updated : Mar 16, 2021, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.