ETV Bharat / state

सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाने के लिए कसी कमर, DM ने अधिकारियों को दिए निर्देश - almora traffic meeting

डीएम वंदना सिंह (Almora DM Vandana Singh) ने जिला सड़क सुरक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. डीएम वंदना सिंह ने कहा कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं रात्रि में चालक को नींद आने के कारण होती हैं, इन घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रत्येक पुलिस चौकी में रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक प्रत्येक वाहन को कम से कम 10 मिनट तक रोकें.

Almora DM Vandana Singh
अल्मोड़ा डीएम वंदना सिंह
author img

By

Published : Apr 23, 2022, 8:35 AM IST

Updated : Apr 23, 2022, 11:24 AM IST

अल्मोड़ा: पहाड़ों में आये दिन हो रहे सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए डीएम वंदना सिंह (Almora DM Vandana Singh) ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली. जिसमें परिवहन, लोक निर्माण, पुलिस विभाग एवं समिति के सदस्यों ने शिरकत की.इस दौरान जनपद में सड़कों पर डेंजर जोन को चिन्हित करने और अनियंत्रित वाहन चालकों पर निगरानी रखने के साथ ही यातायात के नियमों का सख्ती पालन करने के निर्देश डीएम ने अधिकारियों को दिए.

बैठक में डीएम वंदना सिंह ने कहा कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं रात्रि में चालक को नींद आने के कारण होती हैं, इन घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रत्येक पुलिस चौकी में रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक प्रत्येक वाहन को कम से कम 10 मिनट तक रोकें. ताकि चालक को कुछ देर आराम मिल सके, जिससे उसे नींद न आए और वाहन दुर्घटनाओं को रोका जा सके.उन्होंने पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में वाहन दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए 15 दिन का विशेष अभियान चलाए. साथ ही अवैध शराब, ओवर लोडिंग, तेज गति से वाहन चलाने वाले पर कार्रवाई करें. डीएम ने निर्देश दिए कि अनियंत्रित रूप से सड़कों में खड़े वाहनों का चालान करना सुनिश्चित करें और यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए.

DM ने अधिकारियों को दिए निर्देश.

पढ़ें-नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान, सड़कों को कराया खाली

उन्होंने कहा कि मार्ग में खड़े पुराने वाहनों से यातायात प्रभावित हो रहा है, उन्होंने निर्देश दिए कि परिवहन, पुलिस, प्रशासन, नगरपालिका एवं संबंधित सड़क निर्माण संस्था संयुक्त रूप से निरीक्षण कर कार्रवाई करें तथा सड़कों में खड़े वाहन स्वामियों को वाहन हटाये जाने के संबंध में नोटिस भेजा जाए, साथ ही उसका चालान भी किया जाए. बैठक में जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग व सड़क निर्माण इकाई संयुक्त रूप से जिले में नवनिर्मित सड़कों का निरीक्षण कर लें. सड़कों में जिन स्थानों में सुधार के कार्य करने हैं, उन्हें समय से पूर्ण कर लें. बैठक में डीएम ने सभी निर्माणाधीन संस्थाओं को निर्देश दिए कि जनपद के मार्गों में निकट व किनारे चेतावनी बोर्ड लगाये जाए, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सकें.

अल्मोड़ा: पहाड़ों में आये दिन हो रहे सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए डीएम वंदना सिंह (Almora DM Vandana Singh) ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली. जिसमें परिवहन, लोक निर्माण, पुलिस विभाग एवं समिति के सदस्यों ने शिरकत की.इस दौरान जनपद में सड़कों पर डेंजर जोन को चिन्हित करने और अनियंत्रित वाहन चालकों पर निगरानी रखने के साथ ही यातायात के नियमों का सख्ती पालन करने के निर्देश डीएम ने अधिकारियों को दिए.

बैठक में डीएम वंदना सिंह ने कहा कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं रात्रि में चालक को नींद आने के कारण होती हैं, इन घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रत्येक पुलिस चौकी में रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक प्रत्येक वाहन को कम से कम 10 मिनट तक रोकें. ताकि चालक को कुछ देर आराम मिल सके, जिससे उसे नींद न आए और वाहन दुर्घटनाओं को रोका जा सके.उन्होंने पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में वाहन दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए 15 दिन का विशेष अभियान चलाए. साथ ही अवैध शराब, ओवर लोडिंग, तेज गति से वाहन चलाने वाले पर कार्रवाई करें. डीएम ने निर्देश दिए कि अनियंत्रित रूप से सड़कों में खड़े वाहनों का चालान करना सुनिश्चित करें और यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए.

DM ने अधिकारियों को दिए निर्देश.

पढ़ें-नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान, सड़कों को कराया खाली

उन्होंने कहा कि मार्ग में खड़े पुराने वाहनों से यातायात प्रभावित हो रहा है, उन्होंने निर्देश दिए कि परिवहन, पुलिस, प्रशासन, नगरपालिका एवं संबंधित सड़क निर्माण संस्था संयुक्त रूप से निरीक्षण कर कार्रवाई करें तथा सड़कों में खड़े वाहन स्वामियों को वाहन हटाये जाने के संबंध में नोटिस भेजा जाए, साथ ही उसका चालान भी किया जाए. बैठक में जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग व सड़क निर्माण इकाई संयुक्त रूप से जिले में नवनिर्मित सड़कों का निरीक्षण कर लें. सड़कों में जिन स्थानों में सुधार के कार्य करने हैं, उन्हें समय से पूर्ण कर लें. बैठक में डीएम ने सभी निर्माणाधीन संस्थाओं को निर्देश दिए कि जनपद के मार्गों में निकट व किनारे चेतावनी बोर्ड लगाये जाए, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सकें.

Last Updated : Apr 23, 2022, 11:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.