अल्मोड़ा/मसूरी: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अल्मोड़ा में जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. कोरोना से निपटने के लिए अल्मोड़ा के बेस स्थित कोविड अस्पताल में डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने बेस अस्पताल में सीएमओ, पीएमए और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल समेत स्वास्थ्य विभाग के तमाम आला अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान डीएम ने कहा कि यहां जल्द से जल्द आईसीयू तैयार कर उसमें गंभीर रोगियों का इलाज किया जाए, ताकि सुशील तिवारी हॉस्पिटल में पड़ रहा अतिरिक्त भार कम हो सके. साथ ही बेस अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया.
पढ़ें- कोरोना के इलाज के लिए जायडस कैडिला के विराफिन को मिली मंजूरी
डीएम ने कहा कि बेस चिकित्सालय से कम से कम कोविड-19 के मरीजों को सुशीला तिवारी चिकित्सालय रेफर किया जाए. जहां तक संभव हो मरीजों का इलाज यहीं किया जाए. कोशिश की जाए कि हल्द्वानी कम से कम मरीजों को रेफर करें. इसके साथ ही डीएम ने कोविड-19 के मरीजों का सही से उपचार करने के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि गंभीर मरीजों के उपचार में कोई दिक्कत न हो इसके लिए पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से यहां के डाक्टरों की ट्रेंनिग करायी जाएगी, जिससे कोविड-19 के गंभीर मरीजों का उपचार यहीं सम्भव हो सके.
मसूरी में तीन कोरोना पॉजिटिव मिले
मसूरी में शुक्रवार को उपजिला चिकित्सालय में 3 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीनों संक्रमित व्यक्तियों को मेडिकल किट देने के बाद घरों में ही क्वारंटाइन किया गया है. कोविड नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप राणा ने बताया कि कोरोना जांच में तीन लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं.