अल्मोड़ा: कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जहां देश व प्रदेश कि सरकारें कड़े कदम उठा रही है. वहीं, अल्मोड़ा जिला प्रशासन भी सख्त रुख अपनाए हुए है. अल्मोड़ा में सोशल डिस्टेंसिंग और नियमों के पालन के लिए आला अधिकारी खुद बाजार का निरीक्षण कर रहे हैं. साथ ही शहर को लगातार प्रशासन की टीम सैनेटाइज कर रही है और लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर जागरुक भी कर रही है. वहीं, इसी कड़ी में आज एसडीएम अल्मोड़ा सीमा विश्वकर्मा ने साफ सफाई नहीं रखने पर एक दुकानदार का चालान किया, जबकि बिना लाइसेंस के दुकान खोलने वालों को कड़ी चेतावनी दी है.
पढ़े-कोरोना संक्रमण से तेलंगाना के 6 लोगों की मौत, दिल्ली के मरकज में प्रार्थना के लिए गए थे : सीएमओ
बता दें, आज अल्मोड़ा में लॉकडाउन के सातवें दिन नगर पालिका के सभी वार्डों में सफाई अभियान चलाया गया. पूरे शहर में ब्लीचिंग पाउडर और कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया गया. वहीं, प्रशासन ने आवश्यक वस्तुओं की दुकानों का निरीक्षण कर खाद्यन्न और सब्जी के विक्रेताओं को ओवररेट बेचने पर कार्रवाई की हिदायत दी है.
एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए लगातार बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बिना लाइसेंस के दुकान चला रहे लोगों पर कार्यवाही की जाएगी. साथ ही किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती दिखाई जा रही है.