ETV Bharat / state

MC-EME से पास आउट हुए अल्मोड़ा के अंकित और रोहन, पाई पहली पोस्टिंग - Rohan Bhakuni got the first posting

अल्मोड़ा जिले के दो युवाओं अंकित बुधोड़ी और रोहन भाकुनी ने आज हैदराबाद में MC-EME के दीक्षांत समारोह के बाद पहली पोस्टिंग पाई है. जिससे उनके परिजन काफी खुश हैं.

almora-akint-and-rohan-passed-out-from-mc-eme
MC-EME से पास आउट हुए अल्मोड़ा अकिंत
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 10:20 PM IST

Updated : Jun 25, 2021, 10:48 PM IST

देहरादून: आज उत्तराखंड के लिए हैदराबाद से दो-दो खुशखबरियां एक साथ आईं हैं. अल्मोड़ा जिले के दो युवाओं ने आज कठिन परिश्रम के बाद मिलिट्री कालेज ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मैकेनिकल इंजीनियरिंग(MC-EME) से सेना में पोस्टिंग पा ली है.

अल्मोड़ा के रानीखेत तहसील के अंकित बुधोड़ी ने पांच साल की कठिन तपस्या के बाद MC-EME में लेफ्टिनेंट के पद पर पहली पोस्टिंग पाई है.अंकित का पैतृक गांव रानीखेत तहसील के बद्या में है. अंकित जिन्हें घर में प्यार से लव नाम से पुकारते हैं, हैदराबाद से अपनी पढ़ाई पूरी की है. उनके पिता गिरीश चंद्र बुधोड़ी भी सेना में थे. वो 1987 में फौज में भर्ती हुए थे. 2017 में वो अपनी सेवा पूरी करके सूबेदार मेजर के पद से रिटायर हुए थे.

almora-akint-and-rohan-passed-out-from-mc-eme
MC-EME से पास आउट हुए अल्मोड़ा के अंकित

पढ़ें- थर्ड वेव से पहले पूरी हों सभी व्यवस्थाएं, CM तीरथ ने दिये ये निर्देश

अंकित ने अपनी 10वीं तक की शिक्षा हैदराबाद केंद्रीय विद्यालय से पूरी की. उन्होंन इंटर नारायणा कॉलेज से किया. 2016 में उन्होंने EME ज्वाइन की. शुरुआती एक साल की ट्रेनिंग बिहार में हुई. बाद में उनकी पढ़ाई हैदराबाद में हुई.

पढ़ें- कोटद्वार: भवन एवं कर्मकार कल्याण बोर्ड के खिलाफ महिलाओं में आक्रोश

अंकित की माताजी पद्मा बुधोड़ी और पिता गिरीश चंद्र बुधोड़ी बेटे की सफलता से बेहद खुश हैं. उनकी बहन जूही बुधोड़ी भी सेना में शामिल होना चाहती हैं. वह इसके लिए तैयारी भी कर रही हैं. अंकित को आज हैदराबाद में हुए दीक्षांत समारोह में बेस्ट प्रोजेक्ट के लिए अवॉर्ड भी मिला है. अंकित के प्रोजेक्ट का नाम VTOL drone था.

almora-akint-and-rohan-passed-out-from-mc-eme
MC-EME का दीक्षांत समारोह

पढ़ें- ऋषिकेश में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार चमोली के चंदन की मौत

इसके साथ ही अल्मोड़ा जिले के रोहन भाकुनी ने भी दीक्षांत समारोह के बाद पहली पोस्टिंग पाई है. उनके परिजनों में भी बेटे की सफलता से खुशी है.

देहरादून: आज उत्तराखंड के लिए हैदराबाद से दो-दो खुशखबरियां एक साथ आईं हैं. अल्मोड़ा जिले के दो युवाओं ने आज कठिन परिश्रम के बाद मिलिट्री कालेज ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मैकेनिकल इंजीनियरिंग(MC-EME) से सेना में पोस्टिंग पा ली है.

अल्मोड़ा के रानीखेत तहसील के अंकित बुधोड़ी ने पांच साल की कठिन तपस्या के बाद MC-EME में लेफ्टिनेंट के पद पर पहली पोस्टिंग पाई है.अंकित का पैतृक गांव रानीखेत तहसील के बद्या में है. अंकित जिन्हें घर में प्यार से लव नाम से पुकारते हैं, हैदराबाद से अपनी पढ़ाई पूरी की है. उनके पिता गिरीश चंद्र बुधोड़ी भी सेना में थे. वो 1987 में फौज में भर्ती हुए थे. 2017 में वो अपनी सेवा पूरी करके सूबेदार मेजर के पद से रिटायर हुए थे.

almora-akint-and-rohan-passed-out-from-mc-eme
MC-EME से पास आउट हुए अल्मोड़ा के अंकित

पढ़ें- थर्ड वेव से पहले पूरी हों सभी व्यवस्थाएं, CM तीरथ ने दिये ये निर्देश

अंकित ने अपनी 10वीं तक की शिक्षा हैदराबाद केंद्रीय विद्यालय से पूरी की. उन्होंन इंटर नारायणा कॉलेज से किया. 2016 में उन्होंने EME ज्वाइन की. शुरुआती एक साल की ट्रेनिंग बिहार में हुई. बाद में उनकी पढ़ाई हैदराबाद में हुई.

पढ़ें- कोटद्वार: भवन एवं कर्मकार कल्याण बोर्ड के खिलाफ महिलाओं में आक्रोश

अंकित की माताजी पद्मा बुधोड़ी और पिता गिरीश चंद्र बुधोड़ी बेटे की सफलता से बेहद खुश हैं. उनकी बहन जूही बुधोड़ी भी सेना में शामिल होना चाहती हैं. वह इसके लिए तैयारी भी कर रही हैं. अंकित को आज हैदराबाद में हुए दीक्षांत समारोह में बेस्ट प्रोजेक्ट के लिए अवॉर्ड भी मिला है. अंकित के प्रोजेक्ट का नाम VTOL drone था.

almora-akint-and-rohan-passed-out-from-mc-eme
MC-EME का दीक्षांत समारोह

पढ़ें- ऋषिकेश में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार चमोली के चंदन की मौत

इसके साथ ही अल्मोड़ा जिले के रोहन भाकुनी ने भी दीक्षांत समारोह के बाद पहली पोस्टिंग पाई है. उनके परिजनों में भी बेटे की सफलता से खुशी है.

Last Updated : Jun 25, 2021, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.