अल्मोड़ाः बीते लंबे समय से चल रहे विकास प्राधिकरण के खिलाफ आंदोलन अब तेज हो गया है. इसी क्रम में सर्वदलीय संघर्ष समिति और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला विकास प्राधिकरण के विरोध में सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही नारेबाजी कर त्रिवेंद्र सरकार का पुतला फूंका और जिला विकास प्राधिकरण को गैर जरूरी बताया.
सर्वदलीय संघर्ष समिति और कांग्रेस कार्यकर्ता मंगलवार को चौघानपाटा पर एकत्रित हुए. जहां पर उन्होंने जिला विकास प्राधिकरण का जमकर विरोध किया. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि पहाड़ में प्राधिकरण लागू करना बिल्कुल भी उचित नहीं है. प्राधिकरण लागू होने से स्थानीय जनता परेशान है. साथ ही कहा कि इससे गरीब जनता को अपना घर बनाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिससे पहाड़ों से पलायन में तेजी आ रही है.
ये भी पढ़ेंः स्थापना दिवस: 19 साल बाद भी सिसकते राज्य आंदोलनकारी, सपना आज भी अधूरा
वहीं, सर्वदलीय संघर्ष समिति का कहना है कि मैदान के नियमों को सरकार जबरन पहाड़ में थोप रही है. जिससे पहाड़ की जनता में काफी आक्रोश है. प्राधिकरण की नीतियों के कारण पहाड़ के लोग अपना घर भी नहीं बना पा रहे हैं. साथ ही कहा कि राज्य सरकार में आज अफसर शाही हावी है. ऐसे में अधिकारी अपने मन मुताबिक फैसले ले रहे हैं.