अल्मोड़ा: चौखुटिया (Chaukhutiya) में वायु सेना द्वारा एयर स्ट्रिप बनाने की कवायद तेज हो गई है. गुरुवार को एयर स्ट्रिप (Air Strip) की जमीन का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए वायु सेना के एयर वाइस मार्शल आलोक शर्मा (Air Vice Marshal Alok Sharma) समेत 5 सदस्यों की टीम चौखुटिया पहुंची. चौखुटिया के खचार हैलीपैड पर वायुसेना के हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद अधिकारी एयर स्ट्रिप के लिए प्रस्तावित स्थान हाट-झलां पहुंचे. इस दौरान वहां वायुसेना और प्रशासन के अधिकारियों द्वारा प्रस्तावित जमीन का संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण किया गया.
बता दें कि वायु सेना द्वारा बनाया जा रहा यह एयर स्ट्रिप सामरिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. इस हवाई पट्टी में सेना के बड़े मालवाहक विमान भी उतर सकेंगे. लंबे समय से इसको बनाने की प्रक्रिया चल रही है. जिसके लिए चौखुटिया के हाट-झलां और बसनल गांव में 50 हेक्टेयर भूमि चयनित की गई है.
पढ़ें: भारत-चीन सीमा तनाव: उत्तरकाशी में एयरफोर्स के विमान कर रहे पेट्रोलिंग
इस हवाई पट्टी की लंबाई ढाई किलोमीटर तथा चौड़ाई 200 मीटर प्रस्तावित है. इसके लिए पहले 43 हेक्टेयर भूमि चयनित की गई थी, जिसे बाद में बढ़ा दिया गया है. गुरुवार को वायुसेना के अधिकारियों ने करीब पौने दो घंटे तक इस भूमि का बारीकी से स्थलीय निरीक्षण किया.
सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है हवाई अड्डा
चीन के साथ लंबे समय से जारी तनातनी के बीच चीन की सीमा के पास चौखुटिया में प्रस्तावित वायुसेना के हवाई अड्डे को सामरिक दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस हवाई अड्डे के बनने से वायुसेना बहुत कम समय में दुश्मन को सबक सिखा सकती है. रक्षा मंत्रालय इस हवाई अड्डे को जल्द से जल्द बनाकर वायुसेना की मारक क्षमता बढ़ाने के लिए प्रयासरत है.