ETV Bharat / state

प्रवासी किसानों को रोजगार से जोड़ने की कवायद तेज, कृषि विभाग ने लगाया शिविर

प्रदेश में बाहर से लौटे रहे प्रवासी प्रवासी पहाड़ की परंपरागत खेती के प्रति दिलचस्पी दिखा रहे हैं. जिसके लिए कृषि विभाग भी ऐसे प्रवासियों को खेती के माध्यम से रोजगार से जोड़ने में जुट गया है.

almora news
प्रवासियों को खेती कार्य से जोड़ने में जुटा कृषि विभाग.
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 3:24 PM IST

अल्मोड़ा: कोरोनाकाल में अन्य प्रान्तों से लौटे रहे प्रवासी पहाड़ की परंपरागत खेती के प्रति दिलचस्पी दिखा रहे हैं. जिसके लिए कृषि विभाग भी ऐसे प्रवासियों को खेती के माध्यम से रोजगार से जोड़ने की पहल में जुट गया है. कृषि विभाग जिले के हर न्याय पंचायत स्तर पर किसान शिविरों का आयोजन कर रहा है. साथ ही किसानों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी के साथ खेती कार्य में उनको मदद दी जा रही है.

प्रवासियों को खेती कार्य से जोड़ने में जुटा कृषि विभाग.

अल्मोड़ा की मुख्य कृषि अधिकारी प्रियंका सिंह ने बताया कि बाहर से ग्रामीण क्षेत्रों में लौट रहे प्रवासी अब बड़ी संख्या में खेती किसानी के कार्यों में जुट गए हैं. जिनसे कृषि विभाग संपर्क कर उन्हें आवश्यक सहयोग देने में जुट गया है. उन्होंने बताया कि अभी तक कृषि विभाग जिले के लगभग 700 प्रवासी किसानों से संपर्क कर चुका है. उनमें से कई किसानों को खेती के बीज, कृषि रक्षा रसायन मौके पर ही उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही जिन प्रवासी किसानों को खेती के कार्यों के लिए मशीनों और अन्य उपकरणों की आवश्यकता है, उनके प्रस्ताव लिए जा रहे हैं. जल्द ही किसानों को ये उपकरण भी बांट दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड पुलिस के सैकड़ों जवान कोरोना संक्रमित, महकमे में मचा हड़कंप

वहीं, किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कृषि विभाग प्रत्येक न्याय पंचायत में विशेष शिविर लगा रहा है. जिसके माध्यम से किसानों को पीएम फसल बीमा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान मानधन योजना, किसान क्रेडिट योजना की जानकारी दी जा रही है. ऐसे में किसान भी दिलचस्पी के साथ इन कार्यों को सीख रहे हैं.

अल्मोड़ा: कोरोनाकाल में अन्य प्रान्तों से लौटे रहे प्रवासी पहाड़ की परंपरागत खेती के प्रति दिलचस्पी दिखा रहे हैं. जिसके लिए कृषि विभाग भी ऐसे प्रवासियों को खेती के माध्यम से रोजगार से जोड़ने की पहल में जुट गया है. कृषि विभाग जिले के हर न्याय पंचायत स्तर पर किसान शिविरों का आयोजन कर रहा है. साथ ही किसानों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी के साथ खेती कार्य में उनको मदद दी जा रही है.

प्रवासियों को खेती कार्य से जोड़ने में जुटा कृषि विभाग.

अल्मोड़ा की मुख्य कृषि अधिकारी प्रियंका सिंह ने बताया कि बाहर से ग्रामीण क्षेत्रों में लौट रहे प्रवासी अब बड़ी संख्या में खेती किसानी के कार्यों में जुट गए हैं. जिनसे कृषि विभाग संपर्क कर उन्हें आवश्यक सहयोग देने में जुट गया है. उन्होंने बताया कि अभी तक कृषि विभाग जिले के लगभग 700 प्रवासी किसानों से संपर्क कर चुका है. उनमें से कई किसानों को खेती के बीज, कृषि रक्षा रसायन मौके पर ही उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही जिन प्रवासी किसानों को खेती के कार्यों के लिए मशीनों और अन्य उपकरणों की आवश्यकता है, उनके प्रस्ताव लिए जा रहे हैं. जल्द ही किसानों को ये उपकरण भी बांट दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड पुलिस के सैकड़ों जवान कोरोना संक्रमित, महकमे में मचा हड़कंप

वहीं, किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कृषि विभाग प्रत्येक न्याय पंचायत में विशेष शिविर लगा रहा है. जिसके माध्यम से किसानों को पीएम फसल बीमा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान मानधन योजना, किसान क्रेडिट योजना की जानकारी दी जा रही है. ऐसे में किसान भी दिलचस्पी के साथ इन कार्यों को सीख रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.