अल्मोड़ा: जिले में बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान आप नेताओं ने नगर में जलूस निकालकर अपना आक्रोश व्यक्त किया.
आप के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी ने कहा कि अल्मोड़ा के जिला अस्पताल की स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है. बीते दिनों उचित इलाज नहीं मिलने के कारण जिला अस्पताल में एक प्रसूता माधवी की मौत हो गई थी. यदि डॉक्टर प्रसूता की अच्छे से देखरेख करते और समय से उसे हल्द्वानी रेफर कर देते हो उसकी जान बच सकती थी. एंबुलेंस में ऑक्सीजन और वेंटिलेटर तक की सुविधा नहीं थी. मृतक के भाई ने जिला अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उन पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है.
पढ़ें- चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में हरक सिंह रावत को क्लीन चिट
आप नेताओं ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा है. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि माधवी के हत्यारों पर जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई तो आप नेता दोबारा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.