अल्मोड़ाः उत्तराखंड में आगामी 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस चुनाव में कांग्रेस-बीजेपी के अलावा आम आदमी पार्टी भी ताल ठोकने जा रही है. आम आदमी पार्टी का कहना है आगामी विधानसभा चुनाव के लिए फिलहाल संगठन को मजबूत किया जा रहा है. आप उत्तराखंड के सभी 70 विधानसभा सीटों में जनता के मुद्दों को लेकर चुनावी दंगल में उतरेगी.
आम आदमी पार्टी के कुमाऊं प्रभारी अमित जोशी ने बताया कि आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड के सभी 70 विधानसभा सीटों में अपने प्रत्याशियों को उतारेगी. उन्हें कुमाऊं के 28 विधानसभा सीटों का प्रभारी बनाया गया है. उनकी सरकार ने आज दिल्ली में काम करके दिखाया है. दिल्ली में चाहे अस्पताल हो या फिर स्कूल सभी आम आदमी पार्टी की सरकार ने सुधारे हैं. इसके अलावा कई विकास के काम भी किए हैं.
ये भी पढ़ेंः भारत-चीन विवाद के बीच स्वदेशी अभियान से जुड़े CM त्रिवेंद्र, कहा- लोकल के लिए वोकल हमारा ध्येय
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आज भी शिक्षा, स्वास्थ्य समेत विभिन्न क्षेत्रों की हालत खस्ता बनी हुई है. आम जनता सरकार की गलत नीतियों के कारण परेशान है. ऐसे जनता को अब साफ सुथरी राजनीति के विकल्प की आवश्यकता है. इन्हीं मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में चुनाव में उतरेगी. उन्होंने दावा किया कि उत्तराखंड में 2022 में आम आदमी पार्टी सरकार बनाएगी.