सोमेश्वर: आम आदमी पार्टी ने सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के गोविंदपुर में जनसभा कर भाजपा और कांग्रेस पर हमला बोला है. पार्टी ने आरोप लगाया कि दोनों दलों ने प्रदेश की जनता की भावनाओं के अनुरूप राज्य का विकास नहीं किया. आप तीसरे विकल्प के रूप में राज्य का समुचित विकास करेगी.
सोमेश्वर के गोविंदपुर में आयोजित जनसभा में अनेक लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली. जनसभा को संबोधित करते हुए पार्टी प्रभारी हरीश चंद्र आर्य ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस की सरकारों ने ग्रामीण क्षेत्रों की घोर उपेक्षा की है. दोनों दलों की जनविरोधी नीतियों से आम जनता परेशान है. इसीलिए तीसरे विकल्प के तौर पर आप को भारी समर्थन मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: गंगोत्री सीट से दिवंगत गोपाल रावत की पत्नी ने की दावेदारी, जानिए विधानसभा सीट का इतिहास
जनसभा में अनेक लोगों ने केजरीवाल के दिल्ली विकास मॉडल को उत्तराखंड में भी जरूरी बताते हुए आप की सदस्यता ली. पार्टी वक्ताओं ने भाजपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि दोनों दलों ने सत्तारूढ़ होकर प्रदेश की जनता के भावनाओं के अनुरूप राज्य का निर्माण नहीं किया. आप ने महंगाई, पलायन, बेरोजगारी, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी से जुड़ी समस्याओं को उठाया और पहाड़ का विकास न होने पर भाजपा और कांग्रेस को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया.