अल्मोड़ा: द्वाराहाट विधायक महेश नेगी ने विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान विधायक महेश नेगी ने बताया कि उनकी विधानसभा में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं. अभी तक उनके विधानसभा क्षेत्र में 90 फीसदी घोषणाओं पर कार्य पूरा हो चुका है. यहीं कारण है कि आज द्वाराहाट विधानसभा क्षेत्र पूरे प्रदेश में विकास कार्यों को लेकर पहले स्थान पर है.
पढ़ें: CM को सौंपा गया अवॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस, ई-मंत्रीमंडल के लिए मिला था सम्मान
अल्मोड़ा पहुंचे विधायक महेश नेगी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि द्वाराहाट में अब तक 90 फीसदी घोषणाएं पूरी हो चुकी हैं. उन्होंने बताया कि द्वाराहाट विधानसभा में अब तक हर गांव में सड़क और हर घर में बिजली पहुंचायी जा चुकी है. विकास कार्यों में द्वाराहाट विधानसभा आज प्रदेश में पहले स्थान पर है. इसके अलावा उनके विधानसभा क्षेत्र में बड़े प्रोजेक्ट पर कार्य चल रहे हैं. द्वाराहाट के चौखुटिया में जल्द बड़ा एयरपोर्ट बनने जा रहा है, जो सामरिक रूप से काफी महत्वपूर्ण होगा.
पर्यटन के रूप से विकसित करने के लिए उनके विधानसभा क्षेत्र के तड़गताल में एक बड़ी झील बनने जा रही है. पानी की समस्या को दूर करने के लिए बड़ा डैम बन रहा है, जिससे पानी की किल्लत दूर हो जाएगी. विधानसभा क्षेत्र में 2 सेंट्रल स्कूल खुलने जा रहे हैं, जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा.