सोमेश्वर: आजाद हिन्द फौज के जांबाज सिपाही और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय हुकुम सिंह बोरा की आज 30वीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर क्षेत्रवासियों ने उन्हें याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान लोगों ने हुकुम सिंह बोरा की स्मृति में बनाए गये राष्ट्रीय स्मारक पर ध्वजारोहण किया. जिसके बाद राष्ट्रगीत गाया गया. कार्यक्रम में बौरारौ घाटी के अन्य 58 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का भी स्मरण किया गया.
शहीद हुकुम सिंह बोरा की 30वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे कोतवाल रमेश बोहरा ने हुकुम सिंह बोरा के संघर्षों और योगदान को भावी पीढ़ी के लिए अनुकरणीय बताया. उन्होंने सभ्य समाज और क्षेत्र के विकास में सबकी सकारात्मक भूमिका को शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि बताया. इस दौरान बौरारौ घाटी विकास मंच संयोजक सुरेश बोरा ने क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए दलगत राजनीति से हटकर काम करने की बात कही.
पढ़ें- रुड़की: कड़ाके की ठंड से बाजारों से ग्राहक नदारद, व्यापारियों में छाई मायूसी
कार्यक्रम में शहीद हुकुम सिंह बोरा के पुत्र और पूर्व सैनिक किशन सिंह बोरा ने कहा कि हर साल शहीद हुकुम सिंह बोरा की पुण्यतिथि पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. उन्होंने कहा कि बोरा के क्रियाकलापों और संघर्षों से भवीपीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए. जिससे उनमें भी निर्भय होकर आगे बढ़ने की क्षमता का विकास हो.