अल्मोड़ा: कोरोना महामारी से निपटने के लिए लॉकडाउन के बीच जहां लोग घरों में आराम फरमा रहे हैं. वहीं बेरोजगार इस मौके पर भी नौकरी की तलाश में हैं. अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना राजकीय मेडिकल कॉलेज में नर्सिग एवं अन्य तकनीकी स्टाफ की भर्तियों के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया गया. जिसमें उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से सैकड़ों बेरोजगार पहुंचे.
गौरतलब है कि शासन के निर्देशानुसार अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग एवं अन्य तकनीकी स्टाफ की 100 से ज्यादा पदों के लिए भर्तियां की जा रही हैं. यह भर्तियां अस्थायी रूप से 11 महीने के कांट्रेक्ट के आधार पर की जा रही हैं. लेकिन कोरोना महामारी के दौर में भी इसके लिए भारी मात्रा में बेरोजगारों ने आवेदन किया है.
पढ़ें: LOCKDOWN: 3 दिन बाद आनी है बारात पर नहीं मिली शादी की परमिशन, दुल्हन परेशान
अल्मोड़ा के कलेक्ट्रेट में आयोजित साक्षात्कार के लिए हल्द्वानी, रुद्रपुर, पिथौरागढ़, हरिद्वार समेत विभिन्न जिलों से सैकड़ों बेरोजगार यहां पहुंचे हैं. मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि लगभग 100 पदों के लिए 300 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इन भर्तियों की पूरी जिम्मेदारी मेडिकल कॉलेज प्रशासन की है.