अल्मोड़ा: उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां शिक्षा विभाग ने लगभग पूरी कर ली है. 1 मार्च से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए जिले में 135 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 28 केंद्र संवेदनशील हैं. इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 21647 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.
बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग काफी समय से तैयारियों में जुटा है. बोर्ड परीक्षा को सुचारू रूप से करवाने के लिए शिक्षा विभाग के अफसरों ने संबंधित अधिकारियों और प्रधानाचार्य को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं. बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से शुरू होकर 26 मार्च तक चलेगी. जिसमें इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 मार्च से, वहीं हाईस्कूल की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होगी. हाईस्कूल में 11,962, इंटरमीडिएट में 9,685 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं.
पढ़ें:आधुनिक खेती से बढ़ी गन्ने की पैदावार, चीनी मिल की रिकवरी बढ़ी
मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी ने बताया कि परीक्षा केंद्रों का निर्धारण पूर्व ही किया जा चुका है. बोर्ड परीक्षाओं के लिए 135 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 28 परीक्षा केंद्र संवेदनशील है. जिले में कोई भी अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र नहीं है.
इसके साथ ही मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी ने बताया कि जिले में सड़क से 1 किलोमीटर से अधिक दूरी के 32 विद्यालय हैं. अल्मोड़ा जनपद में सबसे अधिक छात्रों वाला परीक्षा केंद्र विवेकानंद इंटर कॉलेज है, जहां छात्रों की संख्या 439 है. साथ ही सबसे कम परीक्षार्थियों वाला परीक्षा केंद्र राजकीय इंटर कॉलेज चित्रेश्वर है, जहां छात्रों की संख्या 75 है.