रानीखेत: रानीखेत में सेना के ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें 276 रिक्रूट 34 माह के कठिन प्रशिक्षण के बाद शपथ लेकर विधिवत रूप से भारतीय सेना में शामिल हो गये.
प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सैनिकों को ब्रिगेडियर जीएस राठौर ने मेडल देकर सम्मानित किया. इसके बाद धर्म गुरुओं ने सैनिकों को शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मुख्य अतिथि केआरसी के ब्रिगेडियर जीएस राठौर ने सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि कुमाऊं रेजीमेंट का इतिहास गौरवशाली रहा है. यह रेजीमेंट शौर्य और बलिदानों की रही है.
पढ़ें- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र के ट्वीट से की गई छेड़छाड़, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
इस दौरान ब्रिगेडियर राठौर ने कहा कि सैनिक बनने का मौका हर किसी को नहीं मिलता. कर्तव्य का पालन करना व देश सेवा करना पुण्य का काम है, जो किसी तपस्या से कम नहीं हैं. सैनिकों को निष्ठा व समर्पण के साथ अपना कार्य करना चाहिए. देश सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है.
शपथ ग्रहण समारोह में सैनिकों के परिजन भी मौजूद रहें. बता दें कि सेना में शामिल 276 सैनिकों में 138 कुमाउंनी, 100 अहीर, 2 नागा, 6 गोरखा,19 राजपूत, 5 जाट और 6 ट्रेडमैन शामिल हैं. केआरसी 1948 से रानीखेत में हैं, जिसमें 29 बटालियन मौजूद हैं. शपथ ग्रहण के दौरान टीबीसी कर्नल केके मिश्रा सहित सैन्य अधिकारी मौजूद रहे.