ETV Bharat / state

सेना भर्ती: 1955 युवकों ने लगाई दौड़, 424 युवकों ने पहली बाधा की पार

author img

By

Published : Feb 22, 2021, 8:01 PM IST

कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र के ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान में आयोजित भर्ती रैली के लिए युवकों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. आज पिथौरागढ़ जिले के युवकों की भर्ती हुई. भर्ती के लिए 2663 युवकों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया था. जिनमें से 1955 युवकों ने दौड़ लगाई, जिसमें 424 युवकों ने दौड़ की पहली बाधा पार की.

सेना भर्ती
सेना भर्ती

रानीखेत: सेना की ओपन भर्ती रैली के तहत पिथौरागढ़ जिले के युवकों की भर्ती हुई. भर्ती के लिए सुबह से ही युवकों का पहुंचना शुरू हो गया था. आज कुल 1955 युवकों को दौड़ लगाने का मौका मिला, जिसमें से 424 युवक दौड़ में सफल रहे. बता दें कि एआरओ पिथौरागढ़ की तरफ से आयोजित यह भर्ती रैली 10 मार्च तक आयोजित होगी. कुमाऊं के सभी छह जिलों के युवकों को सेना में जाकर देश सेवा का मौका मिलेगा.

पढ़ें-सेना भर्ती: रानीखेत में दो दिन में 1400 अभ्यर्थियों ने कराया कोविड टेस्ट

मैदान के गेट पर तड़के ही युवकों का पहुंचना शुरू हो गया था. सबसे पहले आवेदन पत्रों और कोरोना रिपोर्ट देखी गई. इसके बाद शैक्षिक प्रमाण पत्रों की बारीकी से जांच की गई. दौड़ में सफल होने के बाद अभ्यर्थियों की शारीरिक नाप जोख का सिलसिला भी देर तक चलता रहा. भर्ती अधिकारी कर्नल भाष्कर तोमर ने बताया कि भर्ती रैली शांतिपूर्ण ढंग से संचालित हो रही है. केआरसी, सिविल प्रशासन को पूरा सहयोग मिल रहा है. वहीं, रैली का समय समय पर सेना के उच्चाधिकारी भी निरीक्षण कर रहे हैं. साथ ही शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच की जा रही है.

24 फरवरी को होगी अल्मोड़ा, भिकियासैंण के युवाओं की भर्ती
वहीं, सेना की ओपन भर्ती रैली में बुधवार 24 फरवरी को अल्मोड़ा और भिकियासैंण के युवक किस्मत आजमाएंगे. देश सेवा का जज्बा लेकर युवक रानीखेत पहुंच गए हैं. प्रशासन ने यहां रंगोली हाल और कैंट इंटर कालेज परिसर में रहने खाने की व्यवस्था की हुई है. संयुक्त मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडेय भी व्यवस्थाओं का जायजा ले रही हैं.

रानीखेत: सेना की ओपन भर्ती रैली के तहत पिथौरागढ़ जिले के युवकों की भर्ती हुई. भर्ती के लिए सुबह से ही युवकों का पहुंचना शुरू हो गया था. आज कुल 1955 युवकों को दौड़ लगाने का मौका मिला, जिसमें से 424 युवक दौड़ में सफल रहे. बता दें कि एआरओ पिथौरागढ़ की तरफ से आयोजित यह भर्ती रैली 10 मार्च तक आयोजित होगी. कुमाऊं के सभी छह जिलों के युवकों को सेना में जाकर देश सेवा का मौका मिलेगा.

पढ़ें-सेना भर्ती: रानीखेत में दो दिन में 1400 अभ्यर्थियों ने कराया कोविड टेस्ट

मैदान के गेट पर तड़के ही युवकों का पहुंचना शुरू हो गया था. सबसे पहले आवेदन पत्रों और कोरोना रिपोर्ट देखी गई. इसके बाद शैक्षिक प्रमाण पत्रों की बारीकी से जांच की गई. दौड़ में सफल होने के बाद अभ्यर्थियों की शारीरिक नाप जोख का सिलसिला भी देर तक चलता रहा. भर्ती अधिकारी कर्नल भाष्कर तोमर ने बताया कि भर्ती रैली शांतिपूर्ण ढंग से संचालित हो रही है. केआरसी, सिविल प्रशासन को पूरा सहयोग मिल रहा है. वहीं, रैली का समय समय पर सेना के उच्चाधिकारी भी निरीक्षण कर रहे हैं. साथ ही शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच की जा रही है.

24 फरवरी को होगी अल्मोड़ा, भिकियासैंण के युवाओं की भर्ती
वहीं, सेना की ओपन भर्ती रैली में बुधवार 24 फरवरी को अल्मोड़ा और भिकियासैंण के युवक किस्मत आजमाएंगे. देश सेवा का जज्बा लेकर युवक रानीखेत पहुंच गए हैं. प्रशासन ने यहां रंगोली हाल और कैंट इंटर कालेज परिसर में रहने खाने की व्यवस्था की हुई है. संयुक्त मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडेय भी व्यवस्थाओं का जायजा ले रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.