ETV Bharat / state

हाथों में 13 फुट लंबा अजगर लिये मंदिर के बाहर खड़े लोग, जानें क्यों

मरचूला बंद्राण शिव मंदिर के अंदर गुरुवार शाम 13 फुट लंबा एक अजगर घुस गया. मंदिर में रह रही माई ने अजगर को देखते ही शोर मचाने लगी. शोर सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ गयी.

etv bharat
मंदिर में घुसा 13 फीट लंबा अजगर
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 1:41 PM IST

Updated : Jan 3, 2020, 2:09 PM IST

अल्मोड़ा: मरचूला बंद्राण शिव मंदिर के अंदर गुरुवार शाम 13 फुट लंबा एक अजगर देखे जाने से हड़कंप मच गया. मंदिर में रह रही माई ने अजगर को देखते ही शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गयी. अजगर को पकड़ने के लिए जमरिया गांव से युवको को बुलाया गया है. जिसने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा. जिसके बाद अजगर को वन विभाग के कर्मचारियों को सौंपा गया.

मंदिर में घुसा 13 फीट लंबा अजगर

बता दें कि सल्ट क्षेत्र में स्थित मरचूला बंद्राण शिव मंदिर जिम कॉर्बेट पार्क से सटा होने से जंगली जानवर, सांप आदि वन्य जंतु दिखाई देते रहते है. शिव मंदिर के अंदर 13 फुट लंबा अजगर देखते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. अजगर को पकड़ने के लिए लोगों ने जमरिया गांव निवासी संजीव को सूचना दी. संजीव सांपों के संरक्षण के लिए काम करते हैं.

यह भी पढ़े: पड़ताल: एक कमरे में चल रहा आयुर्वेदिक अस्पताल, 'रामभरोसे' गांववाले

संजीव को सांप पकड़ने में महारथ हासिल है. वन कर्मियों के मौके पर नहीं पहुंचने पर संजीव परोडिया अजगर को अपने घर के एक कमरे में अजगर को बंद कर रखा है. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अजगर के पकड़े जाने की सूचना देर से मिलने पर नहीं पहुंच सकी. वन विभाग ने बताया कि शुक्रवार को अजगर को जंगल में छोड़ेगा.

अल्मोड़ा: मरचूला बंद्राण शिव मंदिर के अंदर गुरुवार शाम 13 फुट लंबा एक अजगर देखे जाने से हड़कंप मच गया. मंदिर में रह रही माई ने अजगर को देखते ही शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गयी. अजगर को पकड़ने के लिए जमरिया गांव से युवको को बुलाया गया है. जिसने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा. जिसके बाद अजगर को वन विभाग के कर्मचारियों को सौंपा गया.

मंदिर में घुसा 13 फीट लंबा अजगर

बता दें कि सल्ट क्षेत्र में स्थित मरचूला बंद्राण शिव मंदिर जिम कॉर्बेट पार्क से सटा होने से जंगली जानवर, सांप आदि वन्य जंतु दिखाई देते रहते है. शिव मंदिर के अंदर 13 फुट लंबा अजगर देखते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. अजगर को पकड़ने के लिए लोगों ने जमरिया गांव निवासी संजीव को सूचना दी. संजीव सांपों के संरक्षण के लिए काम करते हैं.

यह भी पढ़े: पड़ताल: एक कमरे में चल रहा आयुर्वेदिक अस्पताल, 'रामभरोसे' गांववाले

संजीव को सांप पकड़ने में महारथ हासिल है. वन कर्मियों के मौके पर नहीं पहुंचने पर संजीव परोडिया अजगर को अपने घर के एक कमरे में अजगर को बंद कर रखा है. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अजगर के पकड़े जाने की सूचना देर से मिलने पर नहीं पहुंच सकी. वन विभाग ने बताया कि शुक्रवार को अजगर को जंगल में छोड़ेगा.

Intro:अल्मोड़ा जिले के सटे क्षेत्र के मरचूला बंद्राण शिव मंदिर के अंदर गुरुवार शाम 13 फुट लंबा एक अजगर घुस गया। मंदिर में रह रही माई ने अजगर को देखते ही शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ गयी। इससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। सांप पकड़ने के लिए जमरिया गांव निवासी संजीव परोडिया को बुलाया गया। जिसने बड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ लिया। आज वन विभाग इस अजगर को अपने कब्जे में लेकर जंगल मे छोड़ेगा।

Body:बतादे कि सल्ट क्षेत्र में स्थित मरचूला बंद्राण शिव मंदिर जिम कॉर्बेट पार्क से सटा हुआ है। अकसर यहां पर जंगली जानवर, सांप आदि वन्य जंतु दिख जाते हैं। शिव मंदिर के अंदर 13 फुट लंबा अजगर देखते ही मौके पर लोगों लोगों की भीड़ जुट गई। अजगर देखने के लिए लोग मौके पर पहुचने लगे। अजगर को पकड़ने के लिए लोगों ने जमरिया गांव निवासी संजीव को सूचना दी। संजीव सांपों के संरक्षण के लिए काम करते हैं। उन्हें सांप पकड़ने में महारथ हासिल है। संजीव ने मौके पर पहुचकर अन्य युवाओं की मदद से अजगर को पकड़ा। वन कर्मियों के मौके पर नहीं पहुंचने पर संजीव परोडिया अजगर को ले गए हैं। उन्होंने अपने घर के एक कमरे में अजगर को बंद कर रखा है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अजगर के पकड़े जाने की सूचना देर से मिली। वह शुक्रवार को वहां जाएंगे और अजगर को जंगल में छोड़ा जाएगा।Conclusion:
Last Updated : Jan 3, 2020, 2:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.