अल्मोड़ाः दन्या क्षेत्र के आरा सलपड़ गांव में भुवन जोशी हत्याकांड मामले में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दो नाबालिगों को भी हिरासत में लिया है. पुलिस दोनों नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश करेगी.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में ऑक्सीजन रेगुलेटर की कालाबाजारी, 2 गिरफ्तार
एसएसपी पंकज भट्ट ने एसओजी को सभी आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे. घटना के बाद से ही पुलिस और एसओजी की टीम दन्या में तैनात है. पुलिस के मुताबिक हिरासत में लिए दोनों नाबालिग 9वीं और 10वीं के छात्र हैं.
दोनों नाबालिगों को संरक्षण में लेकर विधिक कार्रवाई के लिए किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा. जबकि घटना में शामिल एक आरोपी ने खुद अपना जुर्म कबूलकर सरेंडर किया है. पुलिस ने बताया कि तफ्तीश जारी है, अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है.