हल्द्वानी: शहर और उसके आसपास के क्षेत्रों के लोग जल्द ही अपने एफएम रेडियो पर स्थानीय देश-विदेश के समाचार के साथ-साथ मनोरंजन और स्थानीय गीतों का आनंद ले रहे हैं.हल्द्वानी के तहसील प्रांगण में आकाशवाणी का रेडियो स्टेशन में एफएम स्टेशन की शुरुआत हो चुकी है. एफएम रेडियो के श्रोता सुबह 5 बजे से लेकर रात 11 बजे तक रेडियो का आनंद ले सकेंगे.
एफएम रेडियो का शुभारंभ: हल्द्वानी में बनाए गए प्रसार भारती के आकाशवाणी के 10 किलोवाट के एफएम ट्रांसमीटर से लोग आकाशवाणी के कार्यक्रमों का लुत्फ उठा रहे हैं. एफएम रेडियो केंद्र के तकनीकी प्रमुख एसएस महर ने बताया कि एफएम रेडियो का शुभारंभ हो चुका है, जो हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए बड़ी उपलब्धि है.करीब 70 किलोमीटर के दायरे में एफएम रेडियो को सुना जा सकता है. रेडियो के माध्यम से लोग समाचार के अलावा मनोरंजन कार्यक्रम सुन सकेंगे. पहले चरण में देहरादून दिल्ली आकाशवाणी केंद्र से कार्यक्रमों का प्रसारण किया जा रहा है.
पढ़ें-अब देश और दुनिया से जुड़ेंगे नेलांग और जादूंग गांव, जल्द शुरू होगी BSNL की मोबाइल टावर सेवा
स्थानीय भाषा में आयोजित होंगे कार्यक्रम: हल्द्वानी रिले केंद्र में स्टूडियो बनकर तैयार हो चुका है और आने वाले दिनों में यहां से स्थानीय भाषाओं पर कार्यक्रम आयोजित होंगे. जहां लोग आकाशवाणी केंद्र के माध्यम से स्थानीय भाषा में समाचार और मनोरंजन के के कार्यक्रम प्रस्तुति किए जा रहे हैं.बताया जा रहा कि बढ़ते डिजिटल जमाने में एफएम रेडियो की डिमांड बढ़ रही है. इसके अलावा कई जगह पर कनेक्टिविटी नहीं होने के चलते लोग मनोरंजन और समाचार को नहीं सुन पाते हैं. ऐसे में एफएम रेडियो लोगों के मनोरंजन का साधन बनेगा. जिससे लोगों को महत्वपूर्ण जानकारी के अलावा मनोरंजन का आनंद ले सकेंगे.