ETV Bharat / sports

उत्तराखंड के चिराग सेन ने सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, होमटाउन में शुरू हुआ जश्न - Badminton player Chirag Sen

Chirag Sen gold medal in badminton championship ​ सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्तराखंड को पहली बार स्वर्ण पदक मिला है. चिराग सेन ने पुरुष एकल में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा है. उनकी इस उपलब्धि से अल्मोड़ा में खुशी की लहर है

Etv Bharat
चिराग सेन ने सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 25, 2023, 8:24 PM IST

Updated : Dec 25, 2023, 10:49 PM IST

चिराग सेन ने सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

अल्मोड़ा(उत्तराखंड): गुवाहाटी, असम, में आयोजित 85 वीं सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप-2023 का आयोजन किया गया. जिसमें अल्मोड़ा के चिराग सेन ने पुरुष एकल खिताब जीतकर प्रदेश के प्रथम बैडमिंटन खिलाड़ी होने का गौरव प्राप्त किया. सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में पहली बार उत्तराखंड को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ है. चिराग की इस उपलब्धि से उनके गृह क्षेत्र अल्मोड़ा में खुशी की लहर है. यहां खिलाड़ियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त की.

  • गुवाहाटी में आयोजित 85वीं सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप-2023 में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से बैडमिंटन पुरुष एकल प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक अर्जित करने पर देवभूमि के सपूत अल्मोड़ा निवासी चिराग सेन जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !

    आपकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने समस्त… pic.twitter.com/r6OXh9wKCs

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में चिराग सेन ने तेलन्गाना के थारून एम् को 21-14, 13-21 व 21-9- से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया. सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में पहली बार उत्तराखंड को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ है. इससे पूर्व सेमीफाइनल मुकाबले में चिराग सेन ने आरबीआई के किरण जॉर्ज को सीधे सेटों में 21-18 व 21-18 से हराया था. अभी तक सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्तराखंड के खिलाडियों में लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल में एक रजत व एक कांस्य पदक जीता है. सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चिराग सेन ने ही कुहू गर्ग के साथ 2013 में मिश्रित युगल में एक कांस्य पदक जीता था. इसके अलावा कुहू गर्ग ने राष्ट्रीय सीनियर चैंपियनशिप - 2017 में मिश्रित युगल में कांस्य तथा 2019 में भी महिला युगल में एक रजत पदक व मिश्रित युगल में एक कांस्य पदक जीता था.

पढे़ं- हरिद्वार में लगा VVIP जमावड़ा, दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव में पहुंचे राजनाथ सिंह, ओम बिरला ने भी की शिरकत

चिराग सेन की इस स्वर्णिम सफलता को देखकर उत्तराखंड बैडमिंटन को प्रदेश में आयोजित होने वाले नेशनल गेम्स में कई पदकों की आशा है. चिराग सेन की सफलता पर उनके गृह जनपद अल्मोड़ा में खुशी की लहर है. चिराग की सफलता पर अल्मोड़ा बैडमिंटन हॉल में खिलाडियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और मिष्ठान वितरण कर खुशी मनाई. उत्तराखंड प्रदेश बैडमिंटन संघ के सचिव बी एस मनकोटी ने कहा चिराग सेन का यह सफलता बैडमिंटन खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी. उन्होंने चिराग सेन सहित उनके कोच डीके सेन को बड़ी दी है.

चिराग सेन ने सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

अल्मोड़ा(उत्तराखंड): गुवाहाटी, असम, में आयोजित 85 वीं सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप-2023 का आयोजन किया गया. जिसमें अल्मोड़ा के चिराग सेन ने पुरुष एकल खिताब जीतकर प्रदेश के प्रथम बैडमिंटन खिलाड़ी होने का गौरव प्राप्त किया. सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में पहली बार उत्तराखंड को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ है. चिराग की इस उपलब्धि से उनके गृह क्षेत्र अल्मोड़ा में खुशी की लहर है. यहां खिलाड़ियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त की.

  • गुवाहाटी में आयोजित 85वीं सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप-2023 में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से बैडमिंटन पुरुष एकल प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक अर्जित करने पर देवभूमि के सपूत अल्मोड़ा निवासी चिराग सेन जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !

    आपकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने समस्त… pic.twitter.com/r6OXh9wKCs

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में चिराग सेन ने तेलन्गाना के थारून एम् को 21-14, 13-21 व 21-9- से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया. सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में पहली बार उत्तराखंड को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ है. इससे पूर्व सेमीफाइनल मुकाबले में चिराग सेन ने आरबीआई के किरण जॉर्ज को सीधे सेटों में 21-18 व 21-18 से हराया था. अभी तक सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्तराखंड के खिलाडियों में लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल में एक रजत व एक कांस्य पदक जीता है. सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चिराग सेन ने ही कुहू गर्ग के साथ 2013 में मिश्रित युगल में एक कांस्य पदक जीता था. इसके अलावा कुहू गर्ग ने राष्ट्रीय सीनियर चैंपियनशिप - 2017 में मिश्रित युगल में कांस्य तथा 2019 में भी महिला युगल में एक रजत पदक व मिश्रित युगल में एक कांस्य पदक जीता था.

पढे़ं- हरिद्वार में लगा VVIP जमावड़ा, दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव में पहुंचे राजनाथ सिंह, ओम बिरला ने भी की शिरकत

चिराग सेन की इस स्वर्णिम सफलता को देखकर उत्तराखंड बैडमिंटन को प्रदेश में आयोजित होने वाले नेशनल गेम्स में कई पदकों की आशा है. चिराग सेन की सफलता पर उनके गृह जनपद अल्मोड़ा में खुशी की लहर है. चिराग की सफलता पर अल्मोड़ा बैडमिंटन हॉल में खिलाडियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और मिष्ठान वितरण कर खुशी मनाई. उत्तराखंड प्रदेश बैडमिंटन संघ के सचिव बी एस मनकोटी ने कहा चिराग सेन का यह सफलता बैडमिंटन खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी. उन्होंने चिराग सेन सहित उनके कोच डीके सेन को बड़ी दी है.

Last Updated : Dec 25, 2023, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.