ETV Bharat / sports

Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा को एक नहीं चार माताओं ने पाला, पिता ने बताया परिवार का लाडला अभी क्यों भाग रहा शादी से कोसों दूर - Neeraj Chopra mother

हरियाणा के पानीपत जिले के एक छोटे से गांव खंडरा के रहने वाले नीरज चोपड़ा (Golden Boy Neeraj Chopra Family) भारतीय एथलेटिक्स के पन्ने में एक से बढ़कर एक सुनहरा रिकॉर्ड दर्ज करा रहे हैं. नीरज के पिता सतीश चोपड़ा का कहना है कि, नीरज को एक मां ने नहीं बल्कि चार माताओं ने पाला है. यही वजह है कि, परिवार में सबसे बड़ा होने के चलते नीरज सबका लाडला है. आखिर परिवार का लाडला अभी शादी करने से कोसों दूर क्यों भागता है, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Neeraj Chopra mother
चार माताओं ने किया नीरज चोपड़ा का लालन-पालन
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 29, 2023, 1:39 PM IST

Updated : Aug 29, 2023, 4:44 PM IST

नीरज चोपड़ा के पिता सतीश चोपड़ा.

पानीपत: बुडापेस्ट में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाला फेंक प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर नीरज चोपड़ा ने देश का नाम एक बार फिर से बुलंदियों पर पहुंचा दिया है. देश और दुनिया में नीरज चोपड़ा को आज हर कोई जानता है. हर कोई अपने बच्चे को नीरज चोपड़ा जैसे सफल होते हुए देखना चाहता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नीरज का बचपन कैसे गुजरा. नीरज के यहां तक पहुंचने में उनकी माता और तीन चाची का बहुत ही अहम योगदान रहा है. आज चारों ओर नीरज के परिवार की मिसाल पेश की जाती है.

ये भी पढ़ें: Neeraj Chopra Gold Medal: गोल्डन बॉय की कामयाबी में संयुक्त परिवार का महत्वपूर्ण योगदान, पिता सतीश चोपड़ा ने बताए सफलता के राज

'घर की महिलाओं का योगदान अहम': बता दें कि, नीरज चोपड़ा के पिता सतीश चोपड़ा चार भाई हैं. सतीश चोपड़ा ही सबसे बड़े भाई हैं. बाकी तीनों भाई छोटे हैं. सभी लोग एक ही साथ रहते हैं. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान नीरज चोपड़ा के पिता सतीश चोपड़ा ने बताया कि चारों भाइयों ने तो कभी भी अलग होने के बारे में नहीं सोचा. सबसे बड़ी बात यह है कि नीरज के पिता और चाचा में जिस तरह का प्रेम और सामंजस्य है उससे कहीं अधिक नीरज की माता और उनकी चाची के बीच है. नीरज चोपड़ा के पिता भी घर की चारों महिलाओं की जमकर तारीफ करते हैं. उन्होंने कहा कि घर की महिलाओं ने कभी ये नहीं समझा कि उनका बेटा कौन है. घर की चारों महिलाओं के लिए चारों भाइयों के बच्चे एक समान है.

Neeraj Chopra mother
फोन पर नीरज चोपड़ा के साथ बात करते हुए मां, चाची, भाई और बहन. (फाइल फोटो)

शादी के बाद भाई की पत्नियों ने भी उनका उतना ही साथ दिया जितना भाइयों ने आपस में एक दूसरे का साथ दिया. घर की चारों महिलाओं ने आज तक बच्चों में यह नहीं समझा कि नीरज किसका बेटा है. नीरज को एक मां ने नहीं बल्कि चार माताओं ने पाला है. घर में बड़ा होने के नाते वह सब का लाडला है. सतीश चोपड़ा, नीरज चोपड़ा के पिता

आखिर अभी शादी की बात से क्यों दूर भागते हैं नीरज चोपड़ा?: नीरज के पिता सतीश चोपड़ा ने बताया कि, अभी जब भी शादी की बात होती है तो नीरज खुद ही मना कर देता है. नीरज को अभी बहुत काम करना है. उसके सामने अभी ओलंपिक गेम्स में फिर से परचम लहराने का सपना है. यही वजह है कि, नीरज की शादी के लिए घर में अब तक कोई भी चर्चा नहीं है. अब 2024 पेरिस ओलंपिक के बाद ही नीरज से शादी के बारे में बात की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Neeraj Chopra: ऐतिहासिक जीत पर नीरज के पिता ने कहा- उम्मीदों पर सोना सा खरा उतरा छोरा, चाचा ने बताया गोल्डन बॉय कब करेंगे शादी

नीरज चोपड़ा के पिता सतीश चोपड़ा.

पानीपत: बुडापेस्ट में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाला फेंक प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर नीरज चोपड़ा ने देश का नाम एक बार फिर से बुलंदियों पर पहुंचा दिया है. देश और दुनिया में नीरज चोपड़ा को आज हर कोई जानता है. हर कोई अपने बच्चे को नीरज चोपड़ा जैसे सफल होते हुए देखना चाहता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नीरज का बचपन कैसे गुजरा. नीरज के यहां तक पहुंचने में उनकी माता और तीन चाची का बहुत ही अहम योगदान रहा है. आज चारों ओर नीरज के परिवार की मिसाल पेश की जाती है.

ये भी पढ़ें: Neeraj Chopra Gold Medal: गोल्डन बॉय की कामयाबी में संयुक्त परिवार का महत्वपूर्ण योगदान, पिता सतीश चोपड़ा ने बताए सफलता के राज

'घर की महिलाओं का योगदान अहम': बता दें कि, नीरज चोपड़ा के पिता सतीश चोपड़ा चार भाई हैं. सतीश चोपड़ा ही सबसे बड़े भाई हैं. बाकी तीनों भाई छोटे हैं. सभी लोग एक ही साथ रहते हैं. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान नीरज चोपड़ा के पिता सतीश चोपड़ा ने बताया कि चारों भाइयों ने तो कभी भी अलग होने के बारे में नहीं सोचा. सबसे बड़ी बात यह है कि नीरज के पिता और चाचा में जिस तरह का प्रेम और सामंजस्य है उससे कहीं अधिक नीरज की माता और उनकी चाची के बीच है. नीरज चोपड़ा के पिता भी घर की चारों महिलाओं की जमकर तारीफ करते हैं. उन्होंने कहा कि घर की महिलाओं ने कभी ये नहीं समझा कि उनका बेटा कौन है. घर की चारों महिलाओं के लिए चारों भाइयों के बच्चे एक समान है.

Neeraj Chopra mother
फोन पर नीरज चोपड़ा के साथ बात करते हुए मां, चाची, भाई और बहन. (फाइल फोटो)

शादी के बाद भाई की पत्नियों ने भी उनका उतना ही साथ दिया जितना भाइयों ने आपस में एक दूसरे का साथ दिया. घर की चारों महिलाओं ने आज तक बच्चों में यह नहीं समझा कि नीरज किसका बेटा है. नीरज को एक मां ने नहीं बल्कि चार माताओं ने पाला है. घर में बड़ा होने के नाते वह सब का लाडला है. सतीश चोपड़ा, नीरज चोपड़ा के पिता

आखिर अभी शादी की बात से क्यों दूर भागते हैं नीरज चोपड़ा?: नीरज के पिता सतीश चोपड़ा ने बताया कि, अभी जब भी शादी की बात होती है तो नीरज खुद ही मना कर देता है. नीरज को अभी बहुत काम करना है. उसके सामने अभी ओलंपिक गेम्स में फिर से परचम लहराने का सपना है. यही वजह है कि, नीरज की शादी के लिए घर में अब तक कोई भी चर्चा नहीं है. अब 2024 पेरिस ओलंपिक के बाद ही नीरज से शादी के बारे में बात की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Neeraj Chopra: ऐतिहासिक जीत पर नीरज के पिता ने कहा- उम्मीदों पर सोना सा खरा उतरा छोरा, चाचा ने बताया गोल्डन बॉय कब करेंगे शादी

Last Updated : Aug 29, 2023, 4:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.