वारसा: पोलैंड की सरकार कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए वारसा में राष्ट्रीय स्टेडियम को अस्पताल में बदल रही है.
इस स्टेडियम की क्षमता 58,500 दर्शकों की है और इसे यूरो 2012 फुटबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी के लिए तैयार किया गया है.
सरकारी प्रवक्ता पियोत्र म्यूलर ने सोमवार को बताया कि स्टेडियम में 500 मरीजों को रखा जा सकेगा और इसमें आक्सीजन थेरेपी की भी व्यवस्था होगी.
म्यूलर ने एक सार्वजनिक समाचार चैनल से कहा, "हम देख सकते हैं कि संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है और हमें जरूरतमंद लोगों को भर्ती करने के लिए सुरक्षित स्थानों की जरूरत होगी."
वहीं दूसरी ओर हेर्था बर्लिन ने कहा है कि उसके मिडफील्डर माटियो गुएनडोजी फ्रांस की अंडर-21 राष्ट्रीय टीम की ओर से दो मैच खेलकर लौटने के बाद कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं.
गुएनडोजी ने गुरुवार को लीचटेन्सटीन के खिलाफ 5-0 और सोमवार को स्लोवाकिया के खिलाफ 1-0 की जीत के दौरान फ्रांस की टीम की अगुआई की थी.
हेर्था ने कहा है कि गुएनडोजी का मंगलवार को परीक्षण किया गया और फिर बुधवार को भी. दोनों ही नमूने पॉजिटिव आए हैं.
इसी महीने आर्सेनल से गुएनडोजी के साथ अनुबंध किया गया था. गुएनडोजी अब 10 दिन तक आइसेलेशन में रहेंगे और इसके कारण शनिवार को बुंडेसलीगा में हेर्था की ओर से स्टुटगार्ट के खिलाफ पदार्पण नहीं कर पाएंगे.