ETV Bharat / sports

Bundesliga : डार्टमंड को हराकर बायर्न म्यूनिख पहुंची टॉप पर - बायर्न म्यूनिख

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बोरूसिया डार्टमंड के खिलाफ जीत के बाद बायर्न म्यूनिख की टीम एक बार फिर से अंकतालिका में टॉप पर लौट आई है. टीम के सात मैचों से 18 अंक हो गए हैं.

Bundesliga
Bundesliga
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 6:01 PM IST

बर्लिन : रोबर्ट लेवांदोवस्की के एक और दमदार प्रदर्शन के दम पर बायर्न म्यूनिख ने बुंदेसलीगा लीग के मुकाबले में बोरूसिया डार्टमंड को 3-2 से हरा दिया.

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इस जीत के बाद बायर्न म्यूनिख की टीम एक बार फिर से अंकतालिका में टॉप पर लौट आई है. टीम के सात मैचों से 18 अंक हो गए हैं. वहीं, डॉर्टमंड सात मैचों में 15 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर खिसक गई है.

Bundesliga
बायर्न म्यूनिख बनाम बोरूसिया डार्टमंड

बायर्न म्यूनिख के लिए डेविड अलाबा ने इंजुरी टाइम में, लेवांदोवस्की ने 48वें और लेरॉय साने ने 80वें मिनट में गोल किए. वहीं, डॉर्टमंड के लिए मार्को रेइस ने 45वें और हालैंड ने 83वें मिनट में गोल किए.

लेवांदोवस्की अपने पूर्व क्लब डॉर्टमंड के खिलाफ पिछले आठ मैचों में अब तक 13 गोल कर चुके हैं. बायर्न म्यूनिख की टीम 2015-16 के बाद से पहली बार शुरुआती सात लीग मैचों में से पांच में जीत दर्ज करने में सफल रही है.

Bundesliga
बुंदेसलीगा

एक अन्य मैच में मैक्स क्रूज ने पेनल्टी किक पर लगातार 16वां गोल दागकर बुंदेसलीगा फुटबॉल टूर्नामेंट के रिकॉर्ड की बराबरी की जिससे यूनियन बर्लिन ने आर्मीनिया बेलफेल्ड को 5-0 से शिकस्त दी.

जर्मनी के स्ट्राइकर क्रूज ने दूसरे हाफ की शुरुआत में पेनल्टी को गोल में बदलकर बुंदेसलीगा में हेन्स जोकिम एबेल के रिकॉर्ड की बराबरी की. एबेल ने फोरच्यूना डसेलडोर्फ, बोकुम और शाल्के की ओर से 1973 से 1984 के बीच पेनल्टी पर लगातार 16 गोल दागे थे.

बर्लिन : रोबर्ट लेवांदोवस्की के एक और दमदार प्रदर्शन के दम पर बायर्न म्यूनिख ने बुंदेसलीगा लीग के मुकाबले में बोरूसिया डार्टमंड को 3-2 से हरा दिया.

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इस जीत के बाद बायर्न म्यूनिख की टीम एक बार फिर से अंकतालिका में टॉप पर लौट आई है. टीम के सात मैचों से 18 अंक हो गए हैं. वहीं, डॉर्टमंड सात मैचों में 15 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर खिसक गई है.

Bundesliga
बायर्न म्यूनिख बनाम बोरूसिया डार्टमंड

बायर्न म्यूनिख के लिए डेविड अलाबा ने इंजुरी टाइम में, लेवांदोवस्की ने 48वें और लेरॉय साने ने 80वें मिनट में गोल किए. वहीं, डॉर्टमंड के लिए मार्को रेइस ने 45वें और हालैंड ने 83वें मिनट में गोल किए.

लेवांदोवस्की अपने पूर्व क्लब डॉर्टमंड के खिलाफ पिछले आठ मैचों में अब तक 13 गोल कर चुके हैं. बायर्न म्यूनिख की टीम 2015-16 के बाद से पहली बार शुरुआती सात लीग मैचों में से पांच में जीत दर्ज करने में सफल रही है.

Bundesliga
बुंदेसलीगा

एक अन्य मैच में मैक्स क्रूज ने पेनल्टी किक पर लगातार 16वां गोल दागकर बुंदेसलीगा फुटबॉल टूर्नामेंट के रिकॉर्ड की बराबरी की जिससे यूनियन बर्लिन ने आर्मीनिया बेलफेल्ड को 5-0 से शिकस्त दी.

जर्मनी के स्ट्राइकर क्रूज ने दूसरे हाफ की शुरुआत में पेनल्टी को गोल में बदलकर बुंदेसलीगा में हेन्स जोकिम एबेल के रिकॉर्ड की बराबरी की. एबेल ने फोरच्यूना डसेलडोर्फ, बोकुम और शाल्के की ओर से 1973 से 1984 के बीच पेनल्टी पर लगातार 16 गोल दागे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.