विशाखापट्टनम : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विशाखापट्टनम में खेले जा रहा दूसरे वनडे मैच में भारत की हालत पतली हो गई है. 91 रन के स्कोर पर टीम इंडिया के सात खिलाड़ी आउट होकर पवैलियन लौट चुके हैं. भारत का टॉप ऑर्डर वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच की तरह एक बार फिर बिखर गया है. ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपनी घातक गेंदबाजी करते हुए भारत को 5 ओवर के अंदर ही 3 बड़े झटके दे दिए. स्टार्क ने शुभमन गिल (0) और रोहित शर्मा (13) को 32 रन के स्कोर पर ही आउट कर दिया.
-
Two big blows for India 💥
— ICC (@ICC) March 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Mitchell Starc dismisses Rohit Sharma and Suryakumar Yadav on back-to-back deliveries. #INDvAUS | 📝 Scorecard: https://t.co/5ISBBNMhiZ pic.twitter.com/ExPbSLmqVH
">Two big blows for India 💥
— ICC (@ICC) March 19, 2023
Mitchell Starc dismisses Rohit Sharma and Suryakumar Yadav on back-to-back deliveries. #INDvAUS | 📝 Scorecard: https://t.co/5ISBBNMhiZ pic.twitter.com/ExPbSLmqVHTwo big blows for India 💥
— ICC (@ICC) March 19, 2023
Mitchell Starc dismisses Rohit Sharma and Suryakumar Yadav on back-to-back deliveries. #INDvAUS | 📝 Scorecard: https://t.co/5ISBBNMhiZ pic.twitter.com/ExPbSLmqVH
सूर्या लगातार दूसरी बार गोल्डन डक पर आउट
दूसरे वनड में भारत को सबसे बड़ा झटका तक लगा जब टीम इंडिया के वनडे और टी-20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज सूर्याकुमार यादव को मिचेल स्टार्क ने पहली ही गेंद पर आउट कर दिया. इस सीरीज में स्टार्क ने सूर्या को लगातार दूसरे मैच में गोल्डन डक पर आउट किया है. दोनों ही बार सूर्याकुमार यादव अंदर आती गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए है. ऐसा लग रहा है जैसे सूर्या को गुड लाइन लैंथ पर आ रही इन स्विंगर गेंद खेलने में परेशानी हो रही है क्योंकि दोनों ही बार सूर्या एक ही जैसी गेंद पर एक ही तरह से आउट हुए हैं. भारत के लिए सूर्याकुमार का ना चलना चिंता का सबब है क्योंकि भारत अब वर्ल्ड कप 50-50 की तैयारियों में लगा है ऐसे में सूर्या जैसे मैच विनर खिलाडि़यों का फॉर्म में रहना काफी जरूरी है.
मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया के घातक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पहले और दूसरे वनडे दोनों में ही शानदार गेंदबाजी की है. वो भारत को शुरुआती झटके देने में कामयाब रहे हैं. वानखेड़े में खेले गए पहले मैच में स्टार्क ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए भारत के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया था और अब विशाखापट्टनम वनडे में भी स्टार्क ने अपनी कहर बरपाती हुई गेंदों से भारत के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया है.
ये भी पढ़ें - IND vs AUS 2nd ODI : भारत आज ऑस्ट्रेलिया को हराता है तो जीत जाएगा श्रृंखला