ETV Bharat / sports

Shubman Gill : शुभमन गिल तीसरे वनडे में तोड़ सकते हैं इन दिग्गजों का रिकॉर्ड - होल्कर स्टेडियम

IND VS NZ : भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. गिल पिछले तीन वनडे में से दो मैचों में शतक भी जड़ चुके हैं. क्या अब तोड़ेंगे दिग्गज क्रिकेटरों का रिकॉर्ड.

Shubman Gill
शुभमन गिल
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 2:03 PM IST

Updated : Jan 23, 2023, 2:12 PM IST

नई दिल्ली : 24 जनवरी भारत और न्यूजीलैंड होल्कर स्टेडियम में आमने-सामने होंगे. यह मैच टीम इंडिया के ताबड़तोड़ बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए खास होगा. यह मुकाबला गिल के लिए किसी मौके से कम नहीं है. इस मैच में शुभमन गिल व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. मौजूद समय गिल प्रचंड फॉर्म में हैं. अगर वे न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में खेलेंगे तो उनकी निगाह हरभजन सिंह और दिनेश मोंगिया के रन रिकॉर्ड पर होगी. इस अंतिम मुकाबले में अगर गिल का बल्ला चला तो वह इन दोनों क्रिकेटरों के वनडे क्रिकेट में बनाए गए रनों के स्कोर से आगे निकल जाएंगे.

शुभमन गिल को 89 रन की दरकार
हरभजन सिंह और दिनेश मोंगिया को वनडे में रनों के मामले में पीछे छोड़ने के लिए शुभमन गिल को 89 रन की दरकार है. अगर गिल तीसरे वनडे में ये रन स्कोर करते हैं, तो शुभमन इन पूर्व खिलाड़ियों से आगे निकल जाएंगे. हरभजन ने 234 वनडे मैचों की 126 पारियों में 1213 रन बनाए थे. इस तरह उनसे आगे निकलने के लिए उन्हें 72 रन की दरकरार है, जबकि दिनेश मोंगियां से आगे निकलने के लिए उन्हें कुल 89 रन बनाने की जरूरत है. मोंगिया के नाम वनडे में 1230 रन दर्ज हैं. वहीं, अगर शुभमन गिल की बात की जाए तो वह वनडे में अब तक 1142 रन बना चुके हैं.

shubman gill dashing batting
शुभमन गिल धाकड़ बैटिंग

फॉर्म में हैं शुभमन गिल
धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल मौजूदा समय में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. गिल पिछले तीन मैचों में से दो में शतक लगा चुके हैं. श्रीलंका के खिलाफ तिरुवनंतपुर में खेले गए तीसरे मैच में उन्होंने 116 रन बनाए थे. इसके बाद उनका बल्ला न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में हावी रहा. इस मुकाबले में उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए अपने करियर की बेस्ट पारी खेली. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में 208 रन बनाए थे. दूसरे मैच में वह 40 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह शुभमन की फॉर्म को देखकर लगता है कि वह आखिरी मैच में हरभजन सिंह और दिनेश मोंगिया के वनडे रन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

पढ़ें- India five ODI record : होल्कर स्टेडियम में भारत के 5 वनडे रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड की बड़ी मुश्किलें

नई दिल्ली : 24 जनवरी भारत और न्यूजीलैंड होल्कर स्टेडियम में आमने-सामने होंगे. यह मैच टीम इंडिया के ताबड़तोड़ बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए खास होगा. यह मुकाबला गिल के लिए किसी मौके से कम नहीं है. इस मैच में शुभमन गिल व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. मौजूद समय गिल प्रचंड फॉर्म में हैं. अगर वे न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में खेलेंगे तो उनकी निगाह हरभजन सिंह और दिनेश मोंगिया के रन रिकॉर्ड पर होगी. इस अंतिम मुकाबले में अगर गिल का बल्ला चला तो वह इन दोनों क्रिकेटरों के वनडे क्रिकेट में बनाए गए रनों के स्कोर से आगे निकल जाएंगे.

शुभमन गिल को 89 रन की दरकार
हरभजन सिंह और दिनेश मोंगिया को वनडे में रनों के मामले में पीछे छोड़ने के लिए शुभमन गिल को 89 रन की दरकार है. अगर गिल तीसरे वनडे में ये रन स्कोर करते हैं, तो शुभमन इन पूर्व खिलाड़ियों से आगे निकल जाएंगे. हरभजन ने 234 वनडे मैचों की 126 पारियों में 1213 रन बनाए थे. इस तरह उनसे आगे निकलने के लिए उन्हें 72 रन की दरकरार है, जबकि दिनेश मोंगियां से आगे निकलने के लिए उन्हें कुल 89 रन बनाने की जरूरत है. मोंगिया के नाम वनडे में 1230 रन दर्ज हैं. वहीं, अगर शुभमन गिल की बात की जाए तो वह वनडे में अब तक 1142 रन बना चुके हैं.

shubman gill dashing batting
शुभमन गिल धाकड़ बैटिंग

फॉर्म में हैं शुभमन गिल
धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल मौजूदा समय में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. गिल पिछले तीन मैचों में से दो में शतक लगा चुके हैं. श्रीलंका के खिलाफ तिरुवनंतपुर में खेले गए तीसरे मैच में उन्होंने 116 रन बनाए थे. इसके बाद उनका बल्ला न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में हावी रहा. इस मुकाबले में उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए अपने करियर की बेस्ट पारी खेली. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में 208 रन बनाए थे. दूसरे मैच में वह 40 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह शुभमन की फॉर्म को देखकर लगता है कि वह आखिरी मैच में हरभजन सिंह और दिनेश मोंगिया के वनडे रन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

पढ़ें- India five ODI record : होल्कर स्टेडियम में भारत के 5 वनडे रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड की बड़ी मुश्किलें

Last Updated : Jan 23, 2023, 2:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.