हैदराबाद: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलियाई दौरे के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है. आगामी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया विराट कोहली की अगुवाई में तीन वनडे, तीन T-20 और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलती नजर आएगी.
बताते चलें कि, भारतीय क्रिकेट टीम को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-13 के समाप्त होने के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होना है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम सबसे पहले तीन वनडे मैच खेलती नजर आएगी और सीरीज का पहला मुकाबला 27 नवंबर को सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 नवंबर को सिडनी में ही खेला जाएगा, जबकि अंतिम एकदिवसीय 2 दिसंबर को मनुका ओवल में आयोजित होगा.
वनडे सीरीज के खत्म होने के बाद दोनों टीमों के बीच तीन T-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मुकाबला 4 दिसंबर को मनुका ओवल में, दूसरा मैच 6 दिसंबर को सिडनी और अंतिम T-20 8 दिसंबर को सिडनी में ही खेला जाएगा.
लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलती नजर आएगी और दोनों के बीच पहला मुकाबला 17 से 21 दिसंबर के बीच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा (ये टेस्ट मैच डे-नाइट होगा), दूसरा मैच 26 से 30 दिसंबर के बीच मेलबर्न में खेला जाएगा और तीसरा टेस्ट 7 से 11 जनवरी के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच अंतिम टेस्ट मैच 15 से 19 जनवरी के बीच ब्रिस्बेन में खेला जाएगा.
इसके साथ-साथ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऑस्ट्रेलिया ए और इंडिया ए के बीच खेले जाने वाले दो टेस्ट मैचों के कार्यक्रम की भी घोषणा कर दी है. दोनों के बीच पहला मुकाबला 6 से 8 दिसंबर के बीच ओवल में आयोजित होगा, जबकि अंतिम मैच 11 से 13 दिसंबर को एससीजी (सिडनी) में खेला जाएगा.