ETV Bharat / sports

Suresh Raina In LLC Masters : एलएलसी मास्टर्स में सुरेश रैना को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस टीम की संभालेंगे कमान - इंडिया महाराजा टीम

India Maharajas Captain Suresh Raina : एलएलसी मास्टर्स 2023 में भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस लीग में सुरेश रैना भारत महाराजा टीम की कप्तानी करेंगे. यह टूर्नामेंट 10 मार्च से कतर में आयोजित होने जा रहा है.

Suresh Raina In LLC Masters
सुरेश रैना
author img

By

Published : Mar 5, 2023, 2:40 PM IST

नई दिल्ली : लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 का आयोजन 10 मार्च से कतर के दोहा में होने जा रहा है. इस लीग का पहला मुकाबला दोहा के एशियन टाउन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना एलएलसी मास्टर्स में इंडिया महाराजा टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. रैना ने क्रिकेट के टेस्ट फॉर्मेट में 18 मैच खेले हैं. इसके साथ ही रैना ने 226 वनडे मैचों में 5615 रन बनाए हैं. सुरेश रैना इंटरनेशनल क्रिकेट के टी20 फॉर्मेट में 78 मैच खेले हैं. इन टी20 मैचों की पारियों में उन्होंने 1605 रन बनाए हैं. इसके साथ ही सुरेश रैना ने लंबे समय तक टी20 कप्तानी की है.

सुरेश रैना टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते ही शतक लगाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज भी हैं. इसके साथ ही रैना क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी हैं और उन्होंने यह शतक भारत के बाहर लगाए थे. एलएलसी मास्टर्स में तीन टीमें शामिल हैं, जिनमें इंडिया महाराजा, एशिया लायंस, और वल्र्ड जायंट्स है. एलएलसी मास्टर्स के साथ अपने जुड़ाव पर रैना ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा है कि 'मैं एलएलसी मास्टर्स का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं. यह फॉर्मेट ऐसा है कि हम फिर से भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. अपने देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा खुशी की बात है. हम इस बार ट्रॉफी घर लाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे'. लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह-संस्थापक और सीईओ रमन रहेजा ने कहा कि 'हमने इस सीजन के लिए 50 खिलाड़ियों के पूल में लगभग 20 नए सीनियर खिलाड़ियों को शामिल किया है.'

नई दिल्ली : लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 का आयोजन 10 मार्च से कतर के दोहा में होने जा रहा है. इस लीग का पहला मुकाबला दोहा के एशियन टाउन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना एलएलसी मास्टर्स में इंडिया महाराजा टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. रैना ने क्रिकेट के टेस्ट फॉर्मेट में 18 मैच खेले हैं. इसके साथ ही रैना ने 226 वनडे मैचों में 5615 रन बनाए हैं. सुरेश रैना इंटरनेशनल क्रिकेट के टी20 फॉर्मेट में 78 मैच खेले हैं. इन टी20 मैचों की पारियों में उन्होंने 1605 रन बनाए हैं. इसके साथ ही सुरेश रैना ने लंबे समय तक टी20 कप्तानी की है.

सुरेश रैना टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते ही शतक लगाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज भी हैं. इसके साथ ही रैना क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी हैं और उन्होंने यह शतक भारत के बाहर लगाए थे. एलएलसी मास्टर्स में तीन टीमें शामिल हैं, जिनमें इंडिया महाराजा, एशिया लायंस, और वल्र्ड जायंट्स है. एलएलसी मास्टर्स के साथ अपने जुड़ाव पर रैना ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा है कि 'मैं एलएलसी मास्टर्स का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं. यह फॉर्मेट ऐसा है कि हम फिर से भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. अपने देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा खुशी की बात है. हम इस बार ट्रॉफी घर लाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे'. लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह-संस्थापक और सीईओ रमन रहेजा ने कहा कि 'हमने इस सीजन के लिए 50 खिलाड़ियों के पूल में लगभग 20 नए सीनियर खिलाड़ियों को शामिल किया है.'

(आईएएनएस)

पढ़ें- MI Spinner Saika Ishaque : अपनी गेंदबाजी से दिल को छू गईं ये खिलाड़ी, WPL के पहले मुकाबले में विकेट झटकर चमकीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.