ETV Bharat / sports

हम पहली गेंद से उन पर हावी थे: रोहित शर्मा - Kolkata Knight riders news

मैच के बाद रोहित ने कहा, "ये विशेष जीत है क्योंकि हम लक्ष्य का पीछा कर रहे थे. ये हमें आत्मविश्वास देगी. मुझे लगता है कि अब दूसरी बल्लेबाजी वाली टीम जीतेगी. ये मुझे लगता है. ट्रेंड बदल रहा है."

we started dominating from the ball says Rohit sharma
we started dominating from the ball says Rohit sharma
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 7:09 AM IST

अबू धाबी: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली 8 विकेट से जीत के बाद कहा है कि उनकी टीम अपनी विपक्षी पर पहली गेंद से ही हावी थी. मुंबई ने कोलकाता को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया. उसके लगभग हर बड़े बल्लेबाजों को जल्दी आउट कर दिया. पैट कमिंस के नाबाद 53 और नए कप्तान इयोन मोर्गन के नाबाद 39 रनों के दम पर कोलकाता किसी तरह पांच विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए.

we started dominating from the ball says Rohit sharma
मुंबई इंडियंस की टीम

मैच के बाद रोहित ने कहा, "ये विशेष जीत है क्योंकि हम लक्ष्य का पीछा कर रहे थे. ये हमें आत्मविश्वास देगी. मुझे लगता है कि अब दूसरी बल्लेबाजी वाली टीम जीतेगी. ये मुझे लगता है. ट्रेंड बदल रहा है."

उन्होंने कहा, "हमने अच्छा खेला. हम पहली गेंद से उन पर हावी थे. मैं मैच के संबंधी आकंड़े, चीजें पढ़ने का शौकिन हूं. मैं उन्हें अच्छे से पढ़ता हूं और फिर फैसला करता हूं कि क्या करना है. लेकिन आपको पिच अच्छे से पढ़नी होती है. मैंने क्रूणाल और राहुल चाहर को रसेल के खिलाफ गेंदबाजी करवाई क्योंकि पिच थोड़ी रुक कर खेल रही थी. इसके बाद मैं बुमराह को लेकर आया."

रोहित ने सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक के साथ पहले विकेट के लिए शानदार साझेदारी करते हुए 94 रन जोड़े.

डि कॉक के साथ बल्लेबाजी करने पर रोहित ने कहा, "मैं डि कॉक के साथ बल्लेबाजी करने का लुत्फ लेता हूं. अधिकतर बार मैं उन्हें आगे ही रखता हूं. मेरे पास टीम में एक रोल है निभाने के लिए. मैं डि कॉक को खुलकर खेलने देना चाहता था."

डि कॉक ने नाबाद 78 रन बना टीम को जीत दिलाई.

अबू धाबी: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली 8 विकेट से जीत के बाद कहा है कि उनकी टीम अपनी विपक्षी पर पहली गेंद से ही हावी थी. मुंबई ने कोलकाता को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया. उसके लगभग हर बड़े बल्लेबाजों को जल्दी आउट कर दिया. पैट कमिंस के नाबाद 53 और नए कप्तान इयोन मोर्गन के नाबाद 39 रनों के दम पर कोलकाता किसी तरह पांच विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए.

we started dominating from the ball says Rohit sharma
मुंबई इंडियंस की टीम

मैच के बाद रोहित ने कहा, "ये विशेष जीत है क्योंकि हम लक्ष्य का पीछा कर रहे थे. ये हमें आत्मविश्वास देगी. मुझे लगता है कि अब दूसरी बल्लेबाजी वाली टीम जीतेगी. ये मुझे लगता है. ट्रेंड बदल रहा है."

उन्होंने कहा, "हमने अच्छा खेला. हम पहली गेंद से उन पर हावी थे. मैं मैच के संबंधी आकंड़े, चीजें पढ़ने का शौकिन हूं. मैं उन्हें अच्छे से पढ़ता हूं और फिर फैसला करता हूं कि क्या करना है. लेकिन आपको पिच अच्छे से पढ़नी होती है. मैंने क्रूणाल और राहुल चाहर को रसेल के खिलाफ गेंदबाजी करवाई क्योंकि पिच थोड़ी रुक कर खेल रही थी. इसके बाद मैं बुमराह को लेकर आया."

रोहित ने सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक के साथ पहले विकेट के लिए शानदार साझेदारी करते हुए 94 रन जोड़े.

डि कॉक के साथ बल्लेबाजी करने पर रोहित ने कहा, "मैं डि कॉक के साथ बल्लेबाजी करने का लुत्फ लेता हूं. अधिकतर बार मैं उन्हें आगे ही रखता हूं. मेरे पास टीम में एक रोल है निभाने के लिए. मैं डि कॉक को खुलकर खेलने देना चाहता था."

डि कॉक ने नाबाद 78 रन बना टीम को जीत दिलाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.