हैदराबाद : मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मंगलवार को अबुधाबी में खेले गए मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप के शीर्ष स्थान में कोई बदलाव नहीं हुआ. ऑरेंज कैप किंग्स इलेवन के कप्तान लोकेश राहुल के पास ही है. जबकि पर्पल कैप अभी भी दिल्ली कैपिटल्स के कागिसो रबाडा के पास ही है.
यूएई की सरजमीं पर खेले जा रहे आईपीएल के 13वें सीजन में अब तक कुल 20 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जारी सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने सर्वाधिक रन बनाए हैं, जिसके कारण ऑरेंज कैप उनके पास है. राहुल ने 5 मैचों में 141.78 की स्ट्राइक रेट से 302 रन बनाए हैं.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज फॉफ डु प्लेसिस हैं, जिन्होंने तीन अर्धशतक की मदद से 282 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर मयंक अग्रवाल हैं जिनके नाम 272 रन हैं.
वहीं पर्पल कैप दिल्ली कैपिटल्स के कागिसो रबाडा के हाथ में है. रबाडा ने पांच मैचों में 7.50 की इकॉनमी के साथ कुल 12 विकेट झटके हैं. इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 11 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. मुंबई के ट्रेंट बोल्ट 10 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
आईपीएल 2020 के अंकतालिका की बात करे तो मुंबई इंडियंस मंगलवार को अपने छठे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हराकर अकंतालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है. वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इस सीजन की अपनी चौथी हार के साथ अंतिम स्थान पर है.
-
#MumbaiIndians back on top after Match 20 of #Dream11IPL pic.twitter.com/QoKzS1MLS3
— IndianPremierLeague (@IPL) October 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#MumbaiIndians back on top after Match 20 of #Dream11IPL pic.twitter.com/QoKzS1MLS3
— IndianPremierLeague (@IPL) October 6, 2020#MumbaiIndians back on top after Match 20 of #Dream11IPL pic.twitter.com/QoKzS1MLS3
— IndianPremierLeague (@IPL) October 6, 2020
अभी तक हुए मुकाबले के नतीजों के आधार पर अकंतालिका में मौजूद टीमों का क्रम
पहला स्थान - मुंबई इंडियंस
दूसरा स्थान- दिल्ली कैपिटल्स
तीसरा स्थान- रॉयल चैलजर्स बैंगलोर
चौथा स्थान- कोलकाता नाइट राइडर्स
पांचवां स्थान- चेन्नई सुपर किंग्स
छठा स्थान - सनराइजर्स हैदराबाद
सातवां स्थान- राजस्थान रॉयल्स
आठवां स्थान- किंग्स इलेवन पंजाब