ETV Bharat / sports

ARGENTINA vs CROATIA : क्रोएशिया को 3-0 से हराकर अर्जेंटीना फाइनल में, मेसी ने दागा गोल - फीफा वर्ल्ड कप 2022

फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में देर रात अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह बनायी.

ARGENTINA VS CROATIA  FIFA WORLD CUP 2022  फीफा वर्ल्ड कप 2022  अर्जेंटीना और क्रोएशिया
ARGENTINA vs CROATIA
author img

By

Published : Dec 13, 2022, 6:41 PM IST

Updated : Dec 14, 2022, 7:00 AM IST

दोहा : अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने अपने करिश्माई प्रदर्शन से सेमीफाइनल में क्रोएशिया को 3-0 के अंतर से हरा दिया. अर्जेंटीना की ओर से पहला गोल मेसी ने किया जबकि दो और गोल जुलिएन अल्वारेज ने दागे. इस तरह पहले सेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया.

जबकि फुटबॉल के सबसे बड़े सुपरस्टार में शामिल ब्राजील के नेमार और फिर पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो कतर में चल रहे विश्व कप से आंसुओं के साथ विदाई ले चुके हैं और अब लोगों को मेसी या मोड्रिच में से एक का सपना टूटने का इंतजार था. ऐसे में मेसी ने अपने टीम की उम्मीदें कायम रखीं.

ARGENTINA VS CROATIA  FIFA WORLD CUP 2022  फीफा वर्ल्ड कप 2022  अर्जेंटीना और क्रोएशिया
अर्जेंटीना बनाम क्रोएशिया

कहा जा रहा है कि लय मेसी के साथ बरकरार रही, जिन्होंने अर्जेंटीना को सेमीफाइनल के बाद फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभायी. वह टीम की अगुआई उसी तरह कर रहे हैं जिस तरह डिएगो माराडोना ने 1986 में अर्जेंटीना के दूसरे और आखिरी विश्व कप खिताब के दौरान की थी.

अर्जेंटीना और फाइनल के बीच अब क्रोएशिया की दीवार को सफलतापूर्वक लांघकर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गयी है.

  • Croatia had a dream #FIFAWorldCup debut in 1998 🇭🇷

    But this is much more than just a story about a talented football team 👇

    — FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सेमीफाइनल मुकाबला लुसैल स्टेडियम में खेला जाएगा गया. इसी मैदान में रविवार को होने वाले फाइनल की मेजबानी की जाएगी.

इसके पहले अर्जेंटीना की टीम कोपा अमेरिका का खिताब जीतकर कतर पहुंची थी और उसे पिछले 36 मुकाबलों में हार का मुंह नहीं देखना पड़ा था. क्रोएशिया की टीम बिना किसी हो-हल्ले के चार साल पहले के अपने प्रदर्शन को दोहराने की राह पर है जब टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी और इस दौरान ग्रुप चरण में अर्जेंटीना को भी हराया.

फीफा में अर्जेंटीना की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही और उसे पहले ही ग्रुप मैच में सऊदी अरब के खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. टीम ने हालांकि वापसी करते हुए अपने अगले दोनों ग्रुप मैच जीते और प्री क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया.

यह भी पढ़ें : फीफा विश्व कप 2022 : मोरक्को टीम की यह खासियत बना सकती है इतिहास, अब तक सबको किया हैरान

अर्जेंटीना ने क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड को पेनल्टी शूट आउट में हराया. मेसी विश्व कप में 5 गोल कर चुके हैं और मौजूदा विश्व कप के शीर्ष स्कोरर फ्रांस के कीलियन एम्बापे की बराबरी कर चुके हैं.

ARGENTINA VS CROATIA  FIFA WORLD CUP 2022  फीफा वर्ल्ड कप 2022  अर्जेंटीना और क्रोएशिया
लुका मोड्रिच

क्रोएशिया की टीम ब्राजील के खिलाफ अधिक सहज दिखी. मेसी को रोकने की जिम्मेदारी मिडफील्डर मार्सेलो ब्रोजोविच पर थी, जिन्होंने ब्राजील के खिलाफ शानदार खेल दिखाया था. अर्जेंटीना की टीम इस मुकाबले में लेफ्ट बैक मार्कोस एकुना और राइट बैक गोंजालो मोनटिएल के बिना उतरी थी। ये दोनों निलंबित किए गए थे.

अर्जेंटीना बनाम क्रोएशिया हेड टू हेड-
1994: क्रोएशिया 0-0 अर्जेंटीना- फ्रेंडली मैच
1998: अर्जेंटीना 1-0 क्रोएशिया- विश्व कप
2006: क्रोएशिया 3-2 अर्जेंटीना- फ्रेंडली मैच
2014: अर्जेंटीना 2-1 क्रोएशिया- फ्रेंडली मैच
2018: अर्जेंटीना 0-3 क्रोएशिया- विश्व कप

विश्व कप में क्रोएशिया बनाम अर्जेंटीना
1998: अर्जेंटीना 1-0 क्रोएशिया
2018: क्रोएशिया 3-0 अर्जेंटीना

क्रोएशिया के खिलाफ लियोनेल मेसी का रिकॉर्ड
3 मैच
2 गोल
2 असिस्ट
2 हार
1 जीत
0 ड्रॉ

ARGENTINA VS CROATIA  FIFA WORLD CUP 2022  फीफा वर्ल्ड कप 2022  अर्जेंटीना और क्रोएशिया
लियोनल मेसी

दोहा : अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने अपने करिश्माई प्रदर्शन से सेमीफाइनल में क्रोएशिया को 3-0 के अंतर से हरा दिया. अर्जेंटीना की ओर से पहला गोल मेसी ने किया जबकि दो और गोल जुलिएन अल्वारेज ने दागे. इस तरह पहले सेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया.

जबकि फुटबॉल के सबसे बड़े सुपरस्टार में शामिल ब्राजील के नेमार और फिर पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो कतर में चल रहे विश्व कप से आंसुओं के साथ विदाई ले चुके हैं और अब लोगों को मेसी या मोड्रिच में से एक का सपना टूटने का इंतजार था. ऐसे में मेसी ने अपने टीम की उम्मीदें कायम रखीं.

ARGENTINA VS CROATIA  FIFA WORLD CUP 2022  फीफा वर्ल्ड कप 2022  अर्जेंटीना और क्रोएशिया
अर्जेंटीना बनाम क्रोएशिया

कहा जा रहा है कि लय मेसी के साथ बरकरार रही, जिन्होंने अर्जेंटीना को सेमीफाइनल के बाद फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभायी. वह टीम की अगुआई उसी तरह कर रहे हैं जिस तरह डिएगो माराडोना ने 1986 में अर्जेंटीना के दूसरे और आखिरी विश्व कप खिताब के दौरान की थी.

अर्जेंटीना और फाइनल के बीच अब क्रोएशिया की दीवार को सफलतापूर्वक लांघकर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गयी है.

  • Croatia had a dream #FIFAWorldCup debut in 1998 🇭🇷

    But this is much more than just a story about a talented football team 👇

    — FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सेमीफाइनल मुकाबला लुसैल स्टेडियम में खेला जाएगा गया. इसी मैदान में रविवार को होने वाले फाइनल की मेजबानी की जाएगी.

इसके पहले अर्जेंटीना की टीम कोपा अमेरिका का खिताब जीतकर कतर पहुंची थी और उसे पिछले 36 मुकाबलों में हार का मुंह नहीं देखना पड़ा था. क्रोएशिया की टीम बिना किसी हो-हल्ले के चार साल पहले के अपने प्रदर्शन को दोहराने की राह पर है जब टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी और इस दौरान ग्रुप चरण में अर्जेंटीना को भी हराया.

फीफा में अर्जेंटीना की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही और उसे पहले ही ग्रुप मैच में सऊदी अरब के खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. टीम ने हालांकि वापसी करते हुए अपने अगले दोनों ग्रुप मैच जीते और प्री क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया.

यह भी पढ़ें : फीफा विश्व कप 2022 : मोरक्को टीम की यह खासियत बना सकती है इतिहास, अब तक सबको किया हैरान

अर्जेंटीना ने क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड को पेनल्टी शूट आउट में हराया. मेसी विश्व कप में 5 गोल कर चुके हैं और मौजूदा विश्व कप के शीर्ष स्कोरर फ्रांस के कीलियन एम्बापे की बराबरी कर चुके हैं.

ARGENTINA VS CROATIA  FIFA WORLD CUP 2022  फीफा वर्ल्ड कप 2022  अर्जेंटीना और क्रोएशिया
लुका मोड्रिच

क्रोएशिया की टीम ब्राजील के खिलाफ अधिक सहज दिखी. मेसी को रोकने की जिम्मेदारी मिडफील्डर मार्सेलो ब्रोजोविच पर थी, जिन्होंने ब्राजील के खिलाफ शानदार खेल दिखाया था. अर्जेंटीना की टीम इस मुकाबले में लेफ्ट बैक मार्कोस एकुना और राइट बैक गोंजालो मोनटिएल के बिना उतरी थी। ये दोनों निलंबित किए गए थे.

अर्जेंटीना बनाम क्रोएशिया हेड टू हेड-
1994: क्रोएशिया 0-0 अर्जेंटीना- फ्रेंडली मैच
1998: अर्जेंटीना 1-0 क्रोएशिया- विश्व कप
2006: क्रोएशिया 3-2 अर्जेंटीना- फ्रेंडली मैच
2014: अर्जेंटीना 2-1 क्रोएशिया- फ्रेंडली मैच
2018: अर्जेंटीना 0-3 क्रोएशिया- विश्व कप

विश्व कप में क्रोएशिया बनाम अर्जेंटीना
1998: अर्जेंटीना 1-0 क्रोएशिया
2018: क्रोएशिया 3-0 अर्जेंटीना

क्रोएशिया के खिलाफ लियोनेल मेसी का रिकॉर्ड
3 मैच
2 गोल
2 असिस्ट
2 हार
1 जीत
0 ड्रॉ

ARGENTINA VS CROATIA  FIFA WORLD CUP 2022  फीफा वर्ल्ड कप 2022  अर्जेंटीना और क्रोएशिया
लियोनल मेसी
Last Updated : Dec 14, 2022, 7:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.