नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के फैन क्लब 'ऑल केरल धोनी फैंस असोसिएशन' ने तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम के बाहर उनका 50 फीट का कटआउट लगाया है. भारत और श्रीलंका के बीच आज तिरुवनंतपुरम में वनडे सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है. इस मैच के शुरू होने से पहले यहां यह कटआउट लगाया गया है. इसकी फोटो सीएसके के फैंस क्लब 'विसलपोडू आर्मी' ने ट्वीटर पर शेयर की है. जिसके कैप्शन में लिखा गया है कि 'थाला की एक और फिफ्टी'. श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे के शुरू होने से पहले भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. फैंस ने अपने इस चहेते स्टार क्रिकेटर के लिए ग्रीनफील्ड स्टेडियम के बाहर 50 फीट का बड़ा कटआउट लगाया है. जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रही है. यह धोनी के फैंस को काफी पसंद आ रही है.
महेंद्र सिंह धोनी का 50 फीट का कटआउट
महेंद्र सिंह धोनी भारत के सबसे सफल कप्तान माने जाते हैं. फैंस ने जो उनका विशाल कटआउट लगाया है उसमें धोनी बल्ला लिए हुए नजर आ रहे हैं. यह भारत में लगा धोनी का सबसे बड़ा कटआउट बताया जा रहा है. महेंद्र सिंह धोनी के अलावा ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के बाहर भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन की भी कटआउट लगाए गए हैं. फैंस को भारतीय टीम के इन स्टार प्लेयर्स की विशाल कटआउट काफी पसंद आ रही है. यह स्टेडियम के पास आकर्षण का बड़ा केंद्र बना हुआ है.
भारत vs श्रीलंका तीसरा वनडे
तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. इस सीरीज में टीम इंडिया श्रीलंका पर पहले ही 2-0 से बढ़त बना चुकी है. ऐसे में भारतीय टीम यह मुकाबला जीतकर श्रीलंका का सूपड़ा साफ करना चाहेगी. वहीं, श्रीलंकाई टीम इस मुकाबले में जीत का खाता खोलने के इरादे से उतरेगी. श्रीलंका इस मैच में अपना पूरा जोर आजमा रही है. दूसरी तरफ टीम इंडिया तो क्लीन स्वीप के इरादे से अपना दमखम दिखा रही है.
पढ़ें- India vs Sri Lanka : भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया