ETV Bharat / sports

ICC Women's T20 World Cup 2023: ये हैं वर्ल्ड कप की 10 टीमें व उनके खिलाड़ी, पाक से भारत का पहला मुकाबला - भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ

ICC महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 की 10 टीमें व उनके खिलाड़ियों के नाम सामने आ गए हैं. भारत की टीम में 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जबकि 3 खिलाड़ी रिजर्व में रखे गए हैं. ग्रुप-2 में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ होगा.

ICC Women's T20 World Cup 2023
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप टीम
author img

By

Published : Feb 2, 2023, 4:25 PM IST

नई दिल्लीः आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 दक्षिण अफ्रीका में 10 फरवरी से शुरू हो रहा है, जिसमें 10 टीमें अंतिम पुरस्कार के लिए मुकाबला कर रही हैं. फरवरी में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के आठवें सीजन में 10 टीमें मुकाबला करने के लिए तैयार हैं. महिला टी20 विश्वकप 2023 में भारतीय टीम का पहला मैच पाकिस्तान से 12 फरवरी को होगा.

ग्रुप 1
ऑस्ट्रेलिया टीम के प्लेयर
मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा हीली ( विकेटकीपर), डार्सी ब्राउन, एशलेघ गार्डनर, किम गर्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, ताहलिया मैकग्राथ, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम.

बांग्लादेश टीम के प्लेयर
निगार सुल्ताना जोटी (कप्तान), मारूफा अख्तर, फहिमा खातून, सलमा खातून, जहांआरा आलम, शमीमा सुल्ताना, रुमाना अहमद, लता मोंडोल, शोरना अख्तर, नाहिदा अख्तर, मुर्शिदा खातून, रितु मोनी, दिशा बिस्वास, सोभना मोस्तरी, फरगना हक कनिष्ठा.
रिजर्व: राबेया, संजीदा अख्तर मघला, शर्मिन अख्तर सुप्ता

न्यूजीलैंड टीम के प्लेयर
सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, बर्नाडाइन बेजुइडेनहॉट, एडेन कार्सन, लॉरेन डाउन, मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, हेले जेन्सेन, फ्रान जोनास, अमेलिया केर, जेस केर, मौली पेनफोल्ड, जॉर्जिया प्लिमर, हन्ना रोवे, ली ताहुहु.

दक्षिण अफ्रीका टीम के प्लेयर
एनेरी डर्क्सन, मारिजैन कप्प, लारा गुडॉल, अयाबोंगा खाका, क्लो ट्रायोन, नादिन डी क्लार्क, शबनिम इस्माइल, तज़मिन ब्रिट्स, मसाबाटा क्लास, लौरा वोल्वार्ड्ट, सिनालो जाफ्ता, नॉनकुलुलेको म्लाबा, सुने लुस (कप्तान), एनेके बॉश, डेल्मी टकर.
नॉन ट्रेवलिंग रिजर्वः मीकाएला एंड्रयूज, टेबोगो माचेके, तुमी सेखुखुने.

श्रीलंका टीम के प्लेयर
चमारी अथापथु (कप्तान), ओशादी रणसिंघे, हर्षिता समरविक्रमा, नीलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, अनुष्का संजीवनी, कौशिनी नुथ्यंगना, मालशा शेहानी, इनोका रणवीरा, सुगंधिका कुमारी, अचिनी कुलसुरिया, विस्मी गुणरत्ने, तारिका सेवंडी, अमा कंचना, सत्या संदीपनी

ग्रुप 2
भारत की टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे.
रिजर्व: सबभिनेनी मेघना, स्नेह राणा, मेघना सिंह.

पाकिस्तान टीम के प्लेयर
बिस्माह मारूफ (कप्तान), ऐमेन अनवर, आलिया रियाज, आयशा नसीम, सदफ शमास, फातिमा सना, जवेरिया खान, मुनीबा अली, नाशरा संधू, निदा डार, ओमिमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज, तुबा हसन.
ट्रेवलिंग रिजर्वः गुलाम फातिमा, कायनात इम्तियाज.

इंग्लैंड टीम के प्लेयर
हीथर नाइट (कप्तान), लॉरेन बेल, मैया बाउचियर, कैथरीन ब्रंट, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, फ्रेया डेविस, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, सारा ग्लेन, एमी जोन्स, नेट साइवर, लॉरेन विनफील्ड-हिल, डैनी व्याट.
ट्रेवलिंग रिजर्वः इस्सी वोंग, दानी गिब्सन.

आयरलैंड टीम के प्लेयर
लौरा डेलानी (कप्तान), जॉर्जीना डेम्पसे, एमी हंटर, शौना कवनघ, अर्लीन केली, गेबी लुईस, लुईस लिटिल, सोफी मैकमोहन, जेन मैगुइरे, कारा मरे, लिआह पॉल, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, आइमर रिचर्डसन, रेबेका स्टोकेल, मैरी वाल्ड्रॉन.

वेस्ट इंडीज टीम के प्लेयर
हेले मैथ्यूज (कप्तान), शेमेन कैंपबेल (उपकप्तान), आलिया एलीने, शामिलिया कोनेल, अफी फ्लेचर, शबिका गजनबी, चिनेले हेनरी, ट्रिशन होल्डर, जैदा जेम्स, जिनाबा जोसेफ, चेडियन नेशन, करिश्मा रामहरैक, शकीरा सेलमैन, स्टेफनी टेलर, रशदा विलियम्स.

ये रहेगा शेड्यूल
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप पहला मैच साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. यह महिला टी20 वर्ल्ड कप का 8वां सीजन है. ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 5 बार खिताब जीता है, जबकि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज टीम ने 1-1 बार खिताब पर कब्जा किया है. 27 दिनों में कुल 23 मुकाबले खेले जाएंगे. हर टीम को 4-4 मैच खेलने होंगे.12 फरवरी को भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला न्यूजीलैंड के केप टाउन में होगा. 15 फरवरी को भारत बनाम न्यूजीलैंड का मुकाबला पोर्ट एलिजाबेथ में होगा. जबकि आखिरी मुकाबला 20 फरवरी को भारत बनाम आयरलैंड के बीच पोर्ट एलिजाबेथ में खेला जाएगा. 26 फरवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा.

ये भी पढ़ेंः ICC Womens T20 WC : भारत का पहला मैच पाकिस्तान से, 10 फरवरी से शुरू होगा टूर्नामेंट जानें पूरा शेड्यूल

नई दिल्लीः आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 दक्षिण अफ्रीका में 10 फरवरी से शुरू हो रहा है, जिसमें 10 टीमें अंतिम पुरस्कार के लिए मुकाबला कर रही हैं. फरवरी में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के आठवें सीजन में 10 टीमें मुकाबला करने के लिए तैयार हैं. महिला टी20 विश्वकप 2023 में भारतीय टीम का पहला मैच पाकिस्तान से 12 फरवरी को होगा.

ग्रुप 1
ऑस्ट्रेलिया टीम के प्लेयर
मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा हीली ( विकेटकीपर), डार्सी ब्राउन, एशलेघ गार्डनर, किम गर्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, ताहलिया मैकग्राथ, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम.

बांग्लादेश टीम के प्लेयर
निगार सुल्ताना जोटी (कप्तान), मारूफा अख्तर, फहिमा खातून, सलमा खातून, जहांआरा आलम, शमीमा सुल्ताना, रुमाना अहमद, लता मोंडोल, शोरना अख्तर, नाहिदा अख्तर, मुर्शिदा खातून, रितु मोनी, दिशा बिस्वास, सोभना मोस्तरी, फरगना हक कनिष्ठा.
रिजर्व: राबेया, संजीदा अख्तर मघला, शर्मिन अख्तर सुप्ता

न्यूजीलैंड टीम के प्लेयर
सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, बर्नाडाइन बेजुइडेनहॉट, एडेन कार्सन, लॉरेन डाउन, मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, हेले जेन्सेन, फ्रान जोनास, अमेलिया केर, जेस केर, मौली पेनफोल्ड, जॉर्जिया प्लिमर, हन्ना रोवे, ली ताहुहु.

दक्षिण अफ्रीका टीम के प्लेयर
एनेरी डर्क्सन, मारिजैन कप्प, लारा गुडॉल, अयाबोंगा खाका, क्लो ट्रायोन, नादिन डी क्लार्क, शबनिम इस्माइल, तज़मिन ब्रिट्स, मसाबाटा क्लास, लौरा वोल्वार्ड्ट, सिनालो जाफ्ता, नॉनकुलुलेको म्लाबा, सुने लुस (कप्तान), एनेके बॉश, डेल्मी टकर.
नॉन ट्रेवलिंग रिजर्वः मीकाएला एंड्रयूज, टेबोगो माचेके, तुमी सेखुखुने.

श्रीलंका टीम के प्लेयर
चमारी अथापथु (कप्तान), ओशादी रणसिंघे, हर्षिता समरविक्रमा, नीलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, अनुष्का संजीवनी, कौशिनी नुथ्यंगना, मालशा शेहानी, इनोका रणवीरा, सुगंधिका कुमारी, अचिनी कुलसुरिया, विस्मी गुणरत्ने, तारिका सेवंडी, अमा कंचना, सत्या संदीपनी

ग्रुप 2
भारत की टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे.
रिजर्व: सबभिनेनी मेघना, स्नेह राणा, मेघना सिंह.

पाकिस्तान टीम के प्लेयर
बिस्माह मारूफ (कप्तान), ऐमेन अनवर, आलिया रियाज, आयशा नसीम, सदफ शमास, फातिमा सना, जवेरिया खान, मुनीबा अली, नाशरा संधू, निदा डार, ओमिमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज, तुबा हसन.
ट्रेवलिंग रिजर्वः गुलाम फातिमा, कायनात इम्तियाज.

इंग्लैंड टीम के प्लेयर
हीथर नाइट (कप्तान), लॉरेन बेल, मैया बाउचियर, कैथरीन ब्रंट, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, फ्रेया डेविस, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, सारा ग्लेन, एमी जोन्स, नेट साइवर, लॉरेन विनफील्ड-हिल, डैनी व्याट.
ट्रेवलिंग रिजर्वः इस्सी वोंग, दानी गिब्सन.

आयरलैंड टीम के प्लेयर
लौरा डेलानी (कप्तान), जॉर्जीना डेम्पसे, एमी हंटर, शौना कवनघ, अर्लीन केली, गेबी लुईस, लुईस लिटिल, सोफी मैकमोहन, जेन मैगुइरे, कारा मरे, लिआह पॉल, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, आइमर रिचर्डसन, रेबेका स्टोकेल, मैरी वाल्ड्रॉन.

वेस्ट इंडीज टीम के प्लेयर
हेले मैथ्यूज (कप्तान), शेमेन कैंपबेल (उपकप्तान), आलिया एलीने, शामिलिया कोनेल, अफी फ्लेचर, शबिका गजनबी, चिनेले हेनरी, ट्रिशन होल्डर, जैदा जेम्स, जिनाबा जोसेफ, चेडियन नेशन, करिश्मा रामहरैक, शकीरा सेलमैन, स्टेफनी टेलर, रशदा विलियम्स.

ये रहेगा शेड्यूल
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप पहला मैच साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. यह महिला टी20 वर्ल्ड कप का 8वां सीजन है. ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 5 बार खिताब जीता है, जबकि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज टीम ने 1-1 बार खिताब पर कब्जा किया है. 27 दिनों में कुल 23 मुकाबले खेले जाएंगे. हर टीम को 4-4 मैच खेलने होंगे.12 फरवरी को भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला न्यूजीलैंड के केप टाउन में होगा. 15 फरवरी को भारत बनाम न्यूजीलैंड का मुकाबला पोर्ट एलिजाबेथ में होगा. जबकि आखिरी मुकाबला 20 फरवरी को भारत बनाम आयरलैंड के बीच पोर्ट एलिजाबेथ में खेला जाएगा. 26 फरवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा.

ये भी पढ़ेंः ICC Womens T20 WC : भारत का पहला मैच पाकिस्तान से, 10 फरवरी से शुरू होगा टूर्नामेंट जानें पूरा शेड्यूल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.