ETV Bharat / sports

डेनमार्क ओपन के दूसरे दौर में बाहर हुए लक्ष्य सेन - डेनमार्क ओपन

लक्ष्य सेन को स्थानीय दावेदार विटिंगस के खिलाफ 55 मिनट में 21-15 7-21 17-21 से हार झेलनी पड़ी.

Lakshya Sen
Lakshya Sen
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 8:06 AM IST

ओडेन्से (डेनमार्क): कोरोना वायरस के कारण सात महीने के ब्रेक के बाद वापसी कर रहे भारत के स्टार युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन गुरुवार को यहां डेनमार्क ओपन के दूसरे दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

लक्ष्य को स्थानीय दावेदार हेंस क्रिस्टियन सोल्बर्ग विटिंगस के खिलाफ 55 मिनट में 21-15 7-21 17-21 से हार झेलनी पड़ी.

Lakshya Sen, Kidambi Srikant
लक्ष्य सेन

इससे पहले लक्ष्य ने मंगलवार को पुरुष एकल के पहले दौर में वर्ल्ड नंबर-77 फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव को सीधे गेमों में 21-9, 21-15 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था. वर्ल्ड नंबर-27 भारतीय खिलाड़ी ने 36 मिनट में यह मुकाबला अपने नाम किया था.

वहीं, दूसरी ओर भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने जेसन एंथोनी हो शुई को सीधे गेम मे हराकर डेनमार्क ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. पांचवें वरीय भारतीय खिलाड़ी ने पुरुष एकल के दूसरे दौर के मुकाबले में कनाडा के अपने प्रतिद्वंद्वी को सिर्फ 33 मिनट में 21-15 21-14 से हराया.

Lakshya Sen, Kidambi Srikant
किदांबी श्रीकांत

मुकाबले के बाद श्रीकांत ने बीडब्ल्यूएफ से कहा, "दोनों गेम में 11 अंक तक मुकाबला काफी करीबी था. मुझे खुशी है कि मैं पूरे मैच के दौरान अपनी फॉर्म बरकरार रख पाया. उसके शॉट को रिटर्न करने के लिए मुझे सतर्क रहना पड़ा."

दुनिया के पूर्व नंबर एक और फिलहाल 14वें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत अगले दौर में दूसरे वरीय चीनी ताइपे के टिएन चेन चाउ से भिड़ेंगे जिन्होंने आयरलैंड के एनहात एनगुएन को सीधे गेम में आसानी से 21-8 21-16 से हराया.

Lakshya Sen, Kidambi Srikant
किदांबी श्रीकांत

शुभंकर डे और अजय जयराम को बुधवार को पहले दौर के मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था.

बता दें कि यह 7500000 डॉलर इनामी सुपर 750 टूर्नामेंट इस साल बैडमिंटन विश्व महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) के कैलेंडर में होने वाला एकमात्र टूर्नामेंट है. कोरोना वायरस महामारी के कारण बैडमिंटन कैलेंडर बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

बीडब्ल्यूएफ को कोरोना वायरस महामारी के कारण कई टूर्नामेंट रद करने पड़े और एशियाई चरण तथा विश्व टूर फाइनल को अगले साल जनवरी तक स्थगित करना पड़ा.

ओडेन्से (डेनमार्क): कोरोना वायरस के कारण सात महीने के ब्रेक के बाद वापसी कर रहे भारत के स्टार युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन गुरुवार को यहां डेनमार्क ओपन के दूसरे दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

लक्ष्य को स्थानीय दावेदार हेंस क्रिस्टियन सोल्बर्ग विटिंगस के खिलाफ 55 मिनट में 21-15 7-21 17-21 से हार झेलनी पड़ी.

Lakshya Sen, Kidambi Srikant
लक्ष्य सेन

इससे पहले लक्ष्य ने मंगलवार को पुरुष एकल के पहले दौर में वर्ल्ड नंबर-77 फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव को सीधे गेमों में 21-9, 21-15 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था. वर्ल्ड नंबर-27 भारतीय खिलाड़ी ने 36 मिनट में यह मुकाबला अपने नाम किया था.

वहीं, दूसरी ओर भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने जेसन एंथोनी हो शुई को सीधे गेम मे हराकर डेनमार्क ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. पांचवें वरीय भारतीय खिलाड़ी ने पुरुष एकल के दूसरे दौर के मुकाबले में कनाडा के अपने प्रतिद्वंद्वी को सिर्फ 33 मिनट में 21-15 21-14 से हराया.

Lakshya Sen, Kidambi Srikant
किदांबी श्रीकांत

मुकाबले के बाद श्रीकांत ने बीडब्ल्यूएफ से कहा, "दोनों गेम में 11 अंक तक मुकाबला काफी करीबी था. मुझे खुशी है कि मैं पूरे मैच के दौरान अपनी फॉर्म बरकरार रख पाया. उसके शॉट को रिटर्न करने के लिए मुझे सतर्क रहना पड़ा."

दुनिया के पूर्व नंबर एक और फिलहाल 14वें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत अगले दौर में दूसरे वरीय चीनी ताइपे के टिएन चेन चाउ से भिड़ेंगे जिन्होंने आयरलैंड के एनहात एनगुएन को सीधे गेम में आसानी से 21-8 21-16 से हराया.

Lakshya Sen, Kidambi Srikant
किदांबी श्रीकांत

शुभंकर डे और अजय जयराम को बुधवार को पहले दौर के मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था.

बता दें कि यह 7500000 डॉलर इनामी सुपर 750 टूर्नामेंट इस साल बैडमिंटन विश्व महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) के कैलेंडर में होने वाला एकमात्र टूर्नामेंट है. कोरोना वायरस महामारी के कारण बैडमिंटन कैलेंडर बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

बीडब्ल्यूएफ को कोरोना वायरस महामारी के कारण कई टूर्नामेंट रद करने पड़े और एशियाई चरण तथा विश्व टूर फाइनल को अगले साल जनवरी तक स्थगित करना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.