ETV Bharat / sitara

यामी गौतम को है कौन सी बीमारी ? इंस्टाग्राम पर शेयर किया दर्द - Aditya Dhar

हाल ही में यामी गौतम ने अपनी त्वचा को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है कि उन्हें त्वचा की एक लाइलाज बीमारी है, जो तस्वीरों में नज़र आती, मगर अब यामी ने फ़ैसला किया है कि वो इसे और अधिक नहीं छिपाएंगी और इस पर खुलकर बात करेंगी.

यामी गौतम को है कौन सी बीमारी
यामी गौतम को है कौन सी बीमारी
author img

By

Published : Oct 4, 2021, 4:23 PM IST

हैदराबाद: एक्ट्रेस यामी गौतम सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है. आए दिन एक्ट्रेस अपने फैंस के लिए फोटो व वीडियो शेयर करती रहती है. हाल ही में यामी गौतम ने अपनी त्वचा को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है कि उन्हें त्वचा की एक लाइलाज बीमारी है, जो तस्वीरों में नज़र आती, मगर अब यामी ने फ़ैसला किया है कि वो इसे और अधिक नहीं छिपाएंगी और इस पर खुलकर बात करेंगी.

फोटो- यामी गौतम के इंस्टाग्राम से
फोटो- यामी गौतम के इंस्टाग्राम से

हाल ही में एक्ट्रेस यामी गौतम ने अपने इंस्टाग्राम पर पांच तस्वीरें पोस्ट कीं. इन तस्वीरों में कुछ क्लोज-अप भी है. तस्वीरों को शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा - हैलो मेरी इंस्टा फैमिली, हाल ही में मैंने कुछ तस्वीरों के लिए शूट किया और जब वो मेरी स्किन कंडिशन केराटोसिस-पिलारिस छिपाने के लिए पोस्ट प्रोडक्शन में जाने ही वाली थीं, जो कि एक सामान्य प्रक्रिया है, तो मैंने ख़ुद से कहा- यामी, तुम इस तथ्य को स्वीकार क्यों नहीं कर लेतीं.

फोटो- यामी गौतम के इंस्टाग्राम से
फोटो- यामी गौतम के इंस्टाग्राम से

इसे भूल जाओ... (हां, मैं ख़ुद से ज़ोर-ज़ोर से बातें करती हूं)। वे लोग, जो इसके बारे में नहीं जानते, यह एक स्किन कंडिशन है, जिसमें चेहरे पर छोटे-छोटे दाने हो जाते हैं. मैं यक़ीन दिलाती हूं कि ये उतने बुरे नहीं होते, जितनी की आपका दिमाग और आपकी पड़ोस वाली आंटी इसे बना देती हैं.

फोटो- यामी गौतम के इंस्टाग्राम से
फोटो- यामी गौतम के इंस्टाग्राम से

मुझे यह स्किन कंडिशन किशोरावस्था में हुई थी और इसका को इलाज नहीं है, मैंने कई सालों तक इसे बर्दाश्त किया है और अब आख़िरकर मैंने अपने डर और असुरक्षा को दरकिनार कर इसे स्वीकार करने की हिम्मत जुटाई और अपनी कमियों को पूरे दिल से स्वीकर कर रही हूं. मैंने अपना यह सच आपके साथ बांटने का साहस भी किया है.यामी गौतम की इस पोस्ट को कई लोगों ने लाइक किया है.

फोटो- यामी गौतम के इंस्टाग्राम से
फोटो- यामी गौतम के इंस्टाग्राम से

ये भी पढ़ें: लंबे वक्त तक मुझे प्यारी व सुंदर लड़की की श्रेणी में रखा गया: यामी गौतम

बता दें कि एक्ट्रेस यामी गौतम घर बसा चुकी हैं. इस साल जून में उन्होंने चकाचौंध से दूर हिमाचल के मंडी में गुपचुप रूप से शादी की की. यामी ने फिल्म 'उरी'-'द सर्जिकल स्ट्राइक' के निर्देशक आदित्य धर को जीवनसाथी बनाया. यामी और आदित्य की शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी. इस शादी में करीबी रिश्तेदार और चुनिंदा दोस्तों को ही शामिल किया गया था. बॉलीवुड स्टार्स शाही ढंग से शादी कर करोड़ों रुपये खर्च कर देते हैं, लेकिन यामी और आदित्य ने सिंपल शादी को चुना था. यामी डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई हॉरर-कॉमेडी फ़िल्म भूत पुलिस में मुख्य भूमिका में नज़र आयी थीं.

ये भी पढ़ें: अभिनेत्री यामी गौतम ने बताया गुपचुप आदित्य धर से शादी करने का राज

हैदराबाद: एक्ट्रेस यामी गौतम सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है. आए दिन एक्ट्रेस अपने फैंस के लिए फोटो व वीडियो शेयर करती रहती है. हाल ही में यामी गौतम ने अपनी त्वचा को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है कि उन्हें त्वचा की एक लाइलाज बीमारी है, जो तस्वीरों में नज़र आती, मगर अब यामी ने फ़ैसला किया है कि वो इसे और अधिक नहीं छिपाएंगी और इस पर खुलकर बात करेंगी.

फोटो- यामी गौतम के इंस्टाग्राम से
फोटो- यामी गौतम के इंस्टाग्राम से

हाल ही में एक्ट्रेस यामी गौतम ने अपने इंस्टाग्राम पर पांच तस्वीरें पोस्ट कीं. इन तस्वीरों में कुछ क्लोज-अप भी है. तस्वीरों को शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा - हैलो मेरी इंस्टा फैमिली, हाल ही में मैंने कुछ तस्वीरों के लिए शूट किया और जब वो मेरी स्किन कंडिशन केराटोसिस-पिलारिस छिपाने के लिए पोस्ट प्रोडक्शन में जाने ही वाली थीं, जो कि एक सामान्य प्रक्रिया है, तो मैंने ख़ुद से कहा- यामी, तुम इस तथ्य को स्वीकार क्यों नहीं कर लेतीं.

फोटो- यामी गौतम के इंस्टाग्राम से
फोटो- यामी गौतम के इंस्टाग्राम से

इसे भूल जाओ... (हां, मैं ख़ुद से ज़ोर-ज़ोर से बातें करती हूं)। वे लोग, जो इसके बारे में नहीं जानते, यह एक स्किन कंडिशन है, जिसमें चेहरे पर छोटे-छोटे दाने हो जाते हैं. मैं यक़ीन दिलाती हूं कि ये उतने बुरे नहीं होते, जितनी की आपका दिमाग और आपकी पड़ोस वाली आंटी इसे बना देती हैं.

फोटो- यामी गौतम के इंस्टाग्राम से
फोटो- यामी गौतम के इंस्टाग्राम से

मुझे यह स्किन कंडिशन किशोरावस्था में हुई थी और इसका को इलाज नहीं है, मैंने कई सालों तक इसे बर्दाश्त किया है और अब आख़िरकर मैंने अपने डर और असुरक्षा को दरकिनार कर इसे स्वीकार करने की हिम्मत जुटाई और अपनी कमियों को पूरे दिल से स्वीकर कर रही हूं. मैंने अपना यह सच आपके साथ बांटने का साहस भी किया है.यामी गौतम की इस पोस्ट को कई लोगों ने लाइक किया है.

फोटो- यामी गौतम के इंस्टाग्राम से
फोटो- यामी गौतम के इंस्टाग्राम से

ये भी पढ़ें: लंबे वक्त तक मुझे प्यारी व सुंदर लड़की की श्रेणी में रखा गया: यामी गौतम

बता दें कि एक्ट्रेस यामी गौतम घर बसा चुकी हैं. इस साल जून में उन्होंने चकाचौंध से दूर हिमाचल के मंडी में गुपचुप रूप से शादी की की. यामी ने फिल्म 'उरी'-'द सर्जिकल स्ट्राइक' के निर्देशक आदित्य धर को जीवनसाथी बनाया. यामी और आदित्य की शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी. इस शादी में करीबी रिश्तेदार और चुनिंदा दोस्तों को ही शामिल किया गया था. बॉलीवुड स्टार्स शाही ढंग से शादी कर करोड़ों रुपये खर्च कर देते हैं, लेकिन यामी और आदित्य ने सिंपल शादी को चुना था. यामी डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई हॉरर-कॉमेडी फ़िल्म भूत पुलिस में मुख्य भूमिका में नज़र आयी थीं.

ये भी पढ़ें: अभिनेत्री यामी गौतम ने बताया गुपचुप आदित्य धर से शादी करने का राज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.